22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ : नयी ड्रग नीति के खिलाफ दवा दुकानदारों का प्रदर्शन

बाढ़ : अनुमंडल के केमिस्ट समुदाय बैनर तले दवा दुकानदारों ने सोमवार कि सुबह बिहार राज्य औषधि नियंत्रण द्वारा जारी फरमान का विरोध करते हुए स्टेशन रोड स्थित वैद्यनाथ फार्मा के पास से संगठित होकर जुलूस निकाला. जुलूस बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय पहुंचकर एसडीओ से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस दौरान जुलूस में शामिल […]

बाढ़ : अनुमंडल के केमिस्ट समुदाय बैनर तले दवा दुकानदारों ने सोमवार कि सुबह बिहार राज्य औषधि नियंत्रण द्वारा जारी फरमान का विरोध करते हुए स्टेशन रोड स्थित वैद्यनाथ फार्मा के पास से संगठित होकर जुलूस निकाला.
जुलूस बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय पहुंचकर एसडीओ से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस दौरान जुलूस में शामिल दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन द्वारा जारी अनुज्ञप्ति धारी दुकानदारों को फार्मासिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के नाम पर विभाग के पदाधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे दवा दुकानदार तंग आ चुके हैं. दवा दुकान के निरीक्षण का उद्देश्य नकली और अवैध दवाओं की रोकथाम नहीं बल्कि निरीक्षण की आड़ में तकनीकी गलती का झांसा देकर मोटी रकम वसूल की जाती है.
सरकार इस नियम को हटाये या फिर फार्मासिस्ट की उपलब्धता हर दुकान पर करें. यह सरकार की नैतिक जिम्मेवारी है. दुकानदारों द्वारा हाल के दिनों में अलखनाथ रोड में बैठक कर एक रणनीति तय की गयी थी उसी के मुताबिक सोमवार को जुलूस निकाला गया.
आगामी 20 जुलाई से राज्य के सभी थोक विक्रेता किसी भी कंपनी से किसी भी प्रकार की दवा की खरीद बंद कर देगी. ऐसी परिस्थिति में बिहार में स्वास्थ्य संकट गहराने का खतरा बढ़ जायेगा. सरकार की नींद अगर इस पर भी नहीं खुली तो 16 अगस्त 2019 से सभी खुदरा दुकानदार भी दवाओं की खरीद करना बंद कर देंगे. और एक सितंबर 2019 से अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान भी पहले से दवा दुकानदारों ने कर दिया है. वहीं बाढ़ एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते मामले को जिलाधिकारी पटना तक पहुंचाने की बात कहते हुए दुकानदारों से यथाशीघ्र मामले को निबटाया जाने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें