Advertisement
पटना : छह अपराधी गिरफ्तार, असलहा बरामद
मिली सफलता. पुलिस ने कई मामलों का किया खुलासा पटना : फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के एफसीआइ गोदाम मुसहरी के पास से पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तीन बाइक के साथ छह लोग गोदाम के पास एकत्रित हुए थे. इस दौरान एसएसपी गरिमा मलिक को […]
मिली सफलता. पुलिस ने कई मामलों का किया खुलासा
पटना : फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के एफसीआइ गोदाम मुसहरी के पास से पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तीन बाइक के साथ छह लोग गोदाम के पास एकत्रित हुए थे.
इस दौरान एसएसपी गरिमा मलिक को इस बात की जानकारी मिली. इस पर एसएसपी ने एक स्पेशल टीम बनाया और घेराबंदी के लिए रवाना किया. इस दौरान घेराबंदी करके सभी छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से देशी हथियार और कारतूस बरामद किये गये. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है. एसएसपी गरिमा मलिक ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि अपराधी मोहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ भोला के खिलाफ शास्त्रीनगर, सचिवालय, फुलवारी शरीफ, राजीवनगर थानों में कुल 12 कांड दर्ज हैं.
सभी मामले चोरी के हैं. इसी गैंग के आकाश कुमार को गिफ्तार किया गया है. आकाश के खिलाफ शास्त्रीनगर थाने में पांच और राजीवनगर थाने में एक मामला दर्ज है. अरशद उर्फ शादाब उर्फ अरशद डी के खिलाफ भी फुलवारी शरीफ में चार मामले दर्ज हैं. इसमें दो मामले हत्या के हैं. जबकि मोहम्मद इमरान उर्फ टिंकू के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं. इनमें दो मामले सचिवालय थाने में तथा एक मामला राजीवनगर में दर्ज है. टिंकू के खिलाफ दाे लूट और एक चोरी का मामला दर्ज है. यह गैंग चोरी और लूट की नियत से एकत्रित हुई थी.
ये हुए गिरफ्तार : अरशद उर्फ शादाब उर्फ अरशद नाहसा, थाना फुलवारी, मोहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ भोला, नया टोला नहर पर, फुलवारी, मोहम्मद मीनू, नोहसा, थाना फुलवारी, आकाश कुमार राजाबाजर बेली रोड, चौधरी होटल गली शास्त्रीनगर, मोहम्मद इमरान उर्फ टिंकू, नया टोला बैतुल करीन मस्जिद, फुलवारी और मोहम्मद इरशाद नोहसा, फुलवारीशरीफ.
बरामदगी : दो लोडेड देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, तौलने वाला मशीन, एक गांजा का चिलम बरामद हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement