Advertisement
पटना : सेना में शामिल हुए 186 नये रंगरूट, देश रक्षा की ली शपथ
दानापुर : गर्मी को देखते हुए बिहार रेजिमेंट सेंटर के अखौड़ा हॉल में शनिवार को 166 बैच के 186 जवानों भव्य पासिंग आउट परेड आयोजित किया गया. राष्ट्रीय ध्वज, रेजिमेंट ध्वज, धर्मग्रंथ गीता , बाइबल व कुरान को साक्षी मनाकर जवानों ने देश की रक्षा की शपथ ली. रंगरूटों हाका द्वार से कदम- से- कदम […]
दानापुर : गर्मी को देखते हुए बिहार रेजिमेंट सेंटर के अखौड़ा हॉल में शनिवार को 166 बैच के 186 जवानों भव्य पासिंग आउट परेड आयोजित किया गया. राष्ट्रीय ध्वज, रेजिमेंट ध्वज, धर्मग्रंथ गीता , बाइबल व कुरान को साक्षी मनाकर जवानों ने देश की रक्षा की शपथ ली. रंगरूटों हाका द्वार से कदम- से- कदम मिलाते अखौड़ा हॉल पहुंचे. नौ महीने के कठिन प्रशिक्षण के बाद सेना में शामिल करने के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जवानों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया .
अखौड़ा हॉल में उपस्थित रंगरूटों के चेहरे पर सेना का हिस्सा बनने की खुशी साफ झलक रही थी. नवप्रशिक्षित 186 जवानों ने मिलिटरी बैंड की धुन पर पासिंग आउट परेड किया. कमांडेंट ब्रिगेडियर जय सिंह बैंसला ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि रेजिमेंट के जवान देश की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. ब्रिगेडियर बैंसला ने बेस्ट फायरिंग में सिपाही अश्विन राव गायकवाड़ ,बेस्ट पीटी में सिपाही राजेश कुजुर , बेस्ट ड्रिल में सिपाही सोनू कुमार व बेस्ट रंगरूट में सिपाही विकास कुमार सिंह को पदक देकर सम्मानित किया.
दंडपाल ले कर्नल अनूप जोसेफ मंजली ने सैनिकों को शपथ दिलायी . धर्मगुरु सूबेदार तारकेश्वर तिवारी, नायक सूबेदार पादरी एल विपिन व सिपाही मो शबनम खान पवित्र धर्मग्रंथों के साथ शपथ ग्रहण में उपस्थित थे. मौके पर रेजिमेंट के डिप्टी कमांडेंट कर्नल एमपीएस ढिल्लन, ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल एस हितार्थ व ले कर्नल राजन अग्रवाल समेत सैन्य अधिकारी व जवानों के परिजन मौजूद थे. समारोह का संचालन नायब सूबेदार कमल शुक्ला ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement