Advertisement
पटना :जून में अब तक केवल तीन दिन ही हो सकी क्लास
लू के कारण शैक्षणिक स्तर हुआ बाधित फर्स्ट टर्मिनल एग्जाम के लिए सिलेबस पूरा कराने में छूट रहा पसीना पटना : इस साल से पहले तक हीट वेब (लू) का स्कूल संचालन में इतना दखल कभी नहीं रहा. दरअसल इस साल चली हीट वेब के चलते नया शैक्षणिक सत्र वर्ष 2019-20 को बुरी तरह बाधित […]
लू के कारण शैक्षणिक स्तर हुआ बाधित
फर्स्ट टर्मिनल एग्जाम के लिए सिलेबस पूरा कराने में छूट रहा पसीना
पटना : इस साल से पहले तक हीट वेब (लू) का स्कूल संचालन में इतना दखल कभी नहीं रहा. दरअसल इस साल चली हीट वेब के चलते नया शैक्षणिक सत्र वर्ष 2019-20 को बुरी तरह बाधित किया है. ग्रीष्म अवकाश के बाद 15 जून को स्कूल खुलने के बाद जून माह में सरकारी व निजी दोनों स्कूलों में अब तक केवल तीन दिन 23, 24, 25 जून को ही क्लास लगी है.
गर्मी के कारण ही 26 से 30 जून तक भी सभी स्कूल केवल मॉर्निंग शिफ्ट में 11़:30 बजे तक चलेंगे. अच्छी बात यह है कि जिला प्रशासन ने स्कूलों को मौसम की गाइडलाइन के हिसाब से संचालित करने की प्रभावी कोशिश की है.
पीरियड में 30 जून तक 50 फीसदी की कटौती की : जानकारों के मुताबिक यह बात साफ हो गयी है कि दोनों शिफ्टों के बच्चों के पीरियड में 30 जून तक 50 फीसदी की कटौती की जानी है. ऐसे में खासतौर पर सरकारी स्कूलों में 17 जुलाई से होने वाले फर्स्ट टर्म एक्जाम के लिए सिलेबस पूरा कराने में शिक्षकों को खासा पसीना बहाना पड़ रहा है.
चूंकि, नये सत्र में फर्स्ट टर्मिनल एक्जाम निर्धारित समय में ही होने वाले हैं. इसलिए शिक्षक सिलेबस पूरा करने की लेकर कितनी गंभीर कोशिश करेंगे, इसे सहज ही समझा जा सकता है.
मई में केवल सात दिन ही औपचारिक तौर पर पढ़ाई हुई
नये शैक्षणिक सत्र में ग्रीष्म अवकाश से पहले का चरण भी गर्मी व चुनावों की भेंट चढ़ गया था. इस बार प्रशासन ने 20 मई की जगह 10 मई को ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया था. दरअसल मई माह में ही जबरदस्त हीट वेब का दंश शुरू हो गया था. इस तरह मई माह की पढ़ाई के 16 दिन में (1 को मजदूर दिवस व रविवार 3,12 मई को छोड़कर ) केवल सात दिन ही पढ़ाई हुई.
चुनावों ने पढ़ाई को किया प्रभावित : जानकारों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब जून माह में स्कूल खुलने के बाद पूरे माह हीट वेब (लू) के चलते स्कूलों की पढ़ाई या तो हुई नहीं और होगी भी तो आधी-अधूरी. बात साफ है कि स्कूलों की पढ़ाई को अनपेक्षित हीट वेब ने झकझोर के रख दिया है. अप्रैल में चुनाव के चलते शिक्षक पढ़ा नहीं सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement