Advertisement
पटना : यदि नामांकन के लिए कटऑफ मार्क्स में परिवर्तन भी करना जरूरी हो, तो किया जाये
शिक्षण संस्थानों को बनानी होगी अपनी वेबसाइट बिहार बोर्ड ने 2 जुलाई तक का दिया समय पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मान्यता प्राप्त माध्यमिक एवं प्लस 2 स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों को दो जुलाई तक वेबसाइट बना कर उसमें अपेक्षित सूचनाओं को अपलोड करना होगा. बिहार बोर्ड ने यह […]
शिक्षण संस्थानों को बनानी होगी अपनी वेबसाइट
बिहार बोर्ड ने 2 जुलाई तक का दिया समय
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मान्यता प्राप्त माध्यमिक एवं प्लस 2 स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों को दो जुलाई तक वेबसाइट बना कर उसमें अपेक्षित सूचनाओं को अपलोड करना होगा. बिहार बोर्ड ने यह दिशा-निर्देश संबंधित शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं प्रबंध समिति को दिया है. यह वे शिक्षण संस्थान हैं, जिन्हें अनुदान की राशि दी जाती है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि ऐसे संस्थानों को अपने संस्थान की एक अलग से वेबसाइट बनाकर उसमें विभिन्न सूचनाओं जैसे–प्रबंध समिति की विवरणी (अध्यक्ष का नाम, सचिव का नाम, प्राचार्य/प्राचार्या का नाम, शिक्षकों की विवरणी), शिक्षकेतर कर्मियों की विवरणी, खाते से जुड़ा हर विवरण तथा पूर्व में विमुक्त की गयी राशि का ब्योरा आदि अपलोड होना चाहिए. बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने कहा है कि ऐसे शिक्षण संस्थान, जो जरूरी जानकारियों को वेबसाइट पर अपलोड नहीं करेंगे, उनकी अनुदान की राशि को स्थगित कर दिया जायेगा. उनकी संबद्धता को निलंबित या रद्द किया जा सकता है.
इंटर के छात्रों के मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी
इंटर परीक्षा, 2020 में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके विद्यार्थियों के मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड समिति की वेबसाइट www.bsebinteredu.in पर 15 जून को अपडेट किये जा चुके हैं. इन शिक्षण संस्थानों के प्रधान की तरफ से डाउनलोड कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे.
अब इसकी तिथि 25 जून तक विस्तारित कर दी गयी है, ताकि मूल सूचीकरण कार्ड के आधार पर विद्यार्थियों को अपने परीक्षा फॉर्म को भरने में किसी तरह की कठिनाई न हो. इस प्रकार, इंटर वार्षिक परीक्षा, 2020 में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थी अब 25 जून तक संस्थान के प्रधान से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन कार्ड प्राप्त करेंगे और परीक्षा फॉर्म भरेंगे.
कक्षा 9वीं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अब 30 जुलाई तक :
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए शिक्षण संस्थानों के प्रधान की तरफ से अपने संस्थान के 9वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने तथा शुल्क जमा करने की तिथि 30 जुलाई निर्धारित कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement