पटना/ पटना सिटी : पटना नगर निगम की महापौर सीता साहु के समर्थक पार्षदों ने उप महापौर विनय कुमार पप्पू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन पार्षदों ने उप महापौर के खिलाफ गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव महापौर को सौंपा. महापौर के आवासीय कार्यालय में 20 पार्षद पहुंचे और महापौर सीता साहु को आवेदन सौंपा, जिसमें 42 पार्षदों के हस्ताक्षर है.
Advertisement
42 पार्षदों ने सौंपा अविश्वास प्रस्ताव
पटना/ पटना सिटी : पटना नगर निगम की महापौर सीता साहु के समर्थक पार्षदों ने उप महापौर विनय कुमार पप्पू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन पार्षदों ने उप महापौर के खिलाफ गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव महापौर को सौंपा. महापौर के आवासीय कार्यालय में 20 पार्षद पहुंचे और महापौर सीता साहु को आवेदन सौंपा, […]
पार्षदों ने बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 25 (4) के तहत उप महापौर के खिलाफ छह आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया है. पार्षदों ने डिप्टी मेयर विकास में बाधा उत्पन्न करने, अनर्गल आरोप लगाने, जिला योजना समिति के चुनाव में जानबूझ कर अनुपस्थित कर निगम के उम्मीदवारों को हराने, आउटसोर्सिंग के मामले में पार्षदों को गुमराह करने और पार्षदों के ईमानदारी पर सवाल उठाने का आरोप लगाये है. प्रस्ताव सौंपने के बाद पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी, दिनेश कुमार, असफर अहमदआदि पार्षदों ने कहा कि महापौर से मांग की गयी है कि शीघ्र विशेष बैठक बुलायी जाये.
कुर्सी बचाने को लेकर डिप्टी मेयर को जुटाने होंगे 38 पार्षद
पटना. नगर निगम में पार्षदों की संख्या 75 है. डिप्टी मेयर को अविश्वास प्रस्ताव गिराने को लेकर 38 पार्षदों का समर्थन जरूरी है. हालांकि, मेयर को दिये अविश्वास प्रस्ताव में 42 पार्षदों का हस्ताक्षर है और 20 पार्षदों ने उपस्थित होकर प्रस्ताव सौंपा है. गौरतलब है कि डिप्टी मेयर ने दो वर्ष पहले 52 पार्षदों के वोट लेकर पद संभाला था. लेकिन, अब उनके समर्थन में 32 पार्षद और खिलाफ में 42 पार्षद हो गये है. हालांकि, अब अविश्वास प्रस्ताव पर बुलाये गये विशेष बैठक में डिप्टी मेयर को अपनी कुर्सी बचाने के लिए 38 वोट जुटाना आवश्यक होगा.
इन पार्षदों ने किये हस्ताक्षर
महापौर को अविश्वास प्रस्ताव का जो पत्र सौंपा गया है, इसमें 42 पार्षदों के हस्ताक्षर हैं. हस्ताक्षर करने वालों में वार्ड 54 के अरुण शर्मा, 38 के आशीष कुमार सिन्हा, 42 के कैलाश प्रसाद यादव, 67 के मनोज कुमार, 47 के सतीश कुमार, 53 की किरण मेहता, 52 के मजहबी,40 के अशरफ अहमद, 50 के आरजू,48 के इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी,69 के विकास कुमार मेहता, 59 की नीलम कुमारी, 57 की स्मिता रानी, 56 की किस्मती देवी, 70 के विनोद कुमार, 71 की रेणु देवी, 68 की सुनीता देवी, 51 के विनोद कुमार, 41 की कंचन देवी, 43 की प्रमिला वर्मा, एक की छठिया देवी, छह की धनराज देवी, पांच की दीपरानी खान, 23 की प्रभा देवी, 36 के दीपक कुमार, 22 ए के दिनेश कुमार, 22 बी की सुचित्रा सिंह, 62 की तारा देवी, 35 के राजकुमार गुप्ता, 21 की पिंकी कुमारी, 11 के जयप्रकाश, 18 के रंजन कुमार, 17 के मीरा कुमारी, 30 की कावेरी सिंह, 49 की सीमा वर्मा, 19 की शारदा देवी, 15 की उर्मिला सिंह, तीन की प्रभा देवी, चार के पानपति, नौ के अभिषेक कुमार, सात के जयप्रकाश साहनी व 63 के आनंद मोहन कुमार के हस्ताक्षर शामिल हैं.
25 जून को विशेष बैठक में सिद्ध करना होगा बहुमत
डिप्टी मेयर को 25 जून को आयोजित विशेष बैठक में बहुमत सिद्ध करना होगा. विशेष बैठक में डिप्टी मेयर बहुमत सिद्ध करते हैं, तो ठीक है. अगर बहुमत नहीं मिलता है, तो नये डिप्टी मेयर को चुनने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
पार्षदों के प्रस्ताव पर मेयर सीता साहू ने 25 जून को विशेष बैठक की तिथि निर्धारित करते हुए नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि बैठक की तैयारी और सभी संबंधित अधिकारियों व पार्षदों को ससमय सूचित करना सुनिश्चित करेंगे. वहीं, डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने बताया कि पार्षदों को बरगला व गुमराह कर मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की अभियाचना पर हस्ताक्षर कराया गया है.
मेरे ऊपर लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं. मैंने हमेशा निगम हित, पार्षद हित व जनहित के मसले पर आवाज बुलंद किया है. महापौर ने निगम में भ्रष्टाचार का वातावरण बना दिया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर महापौर व उनके एक-दो सहयोगी मुझे पद से हटाने का प्रयास कर रहे हैं. मेयर ने कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोपों की किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच करवा लें. मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement