Advertisement
पटना : डॉ नवींद्र पर कार्रवाई, टेन्योर पद समाप्त
पटना : स्वास्थ्य विभाग ने पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में तैनात सीनियर रेजीडेंट डा नवींद्र कुमार पर कार्रवाई करते हुए उनके टेन्योर को ही समाप्त कर दिया गया. विभाग द्वारा उनको मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार में सहयोग करने के लिए एसकेएमसीएच में प्रतिनियुक्त किया गया था. उन्होंने विभाग के आदेश की अवहेलना की जिसके […]
पटना : स्वास्थ्य विभाग ने पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में तैनात सीनियर रेजीडेंट डा नवींद्र कुमार पर कार्रवाई करते हुए उनके टेन्योर को ही समाप्त कर दिया गया. विभाग द्वारा उनको मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार में सहयोग करने के लिए एसकेएमसीएच में प्रतिनियुक्त किया गया था. उन्होंने विभाग के आदेश की अवहेलना की जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके टेन्योर (निर्धारित कार्यकाल) को ही समाप्त कर दिया गया.
विभाग ने उनके इस आचरण को घोर लापरवाही, कर्तव्यहीनता और सरकारी आदेश की अवहेलना माना है. इधर, विभाग की ओर से बुधवार को पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग को दो सीनियर रेजीडेंट डा दिलीप कुमार और डा भीमसेन कुमार को तत्काल प्रभाव से एसकेएमसीएच के अधीक्षक के यहां योगदान करने का निर्देश दिया है. उनको बुधवार शाम छह बजे तक अधीक्षक के यहां योगदान करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement