17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : इंदिरा आवास के सामान गबन मामले में बांका के उपसमाहर्ता को भेजा जेल

पटना : निगरानी-एक के विशेष जज मधुकर कुमार की अदालत ने बुधवार को बांका जिले के तत्कालीन उप समहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया. विशेष अदालत में चंद्रशेखर प्रसाद ने आत्मसमर्पण कर जमानत का आवेदन दिया था. जबकि, इनकी अग्रिम जमानत का आवेदन निगरानी की विशेष अदालत से […]

पटना : निगरानी-एक के विशेष जज मधुकर कुमार की अदालत ने बुधवार को बांका जिले के तत्कालीन उप समहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया. विशेष अदालत में चंद्रशेखर प्रसाद ने आत्मसमर्पण कर जमानत का आवेदन दिया था. जबकि, इनकी अग्रिम जमानत का आवेदन निगरानी की विशेष अदालत से लेकर सर्वोच्च अदालत तक खारिज हो चुकी थी और इन पर गिरफ्तारी का वारंट निर्गत था.
गौरतलब है कि निगरानी ने 19 नवंबर 2009 को बांका जिले के तत्कालिन जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार सिन्हा समेत तीन के खिलाफ इंदिरा आवास के सामान खरीद में गड़बड़ी का मामला दर्ज किया था. निगरानी ने अपने अनुसंधान में पाया कि अभियुक्तों ने आपसी षड़यंत्र और पद का गलत उपयोग करते हुए नियमों को ताक पर रख वर्ष 1990-91 से लेकर 1993-94 के बीच गड़बड़ी की थी.
इसमें जवाहर रोजगार योजना के कार्यान्वयन में इंदिरा आवास के निर्माण में सामग्रियों की खरीदारी में अनियमितता बरती गयी थी. जांच में पाया गया कि 517 बोरी सीमेंट की खरीदारी में 50666 रुपये सरकारी राशि का गबन किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें