पटना : कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि राज्य के सभी प्रखंडों में बीज टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसका मकसद पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित रखना और वातावरण की सुरक्षा के साथ ही विपरीत परिस्थितियों में पौधों को कीटों व बीमारियों से सुरक्षा देना है.
इस कार्यक्रम के अंतर्गत खरीफ फसलों के बीजोपचार के लिए आवश्यक रसायनों और जैव कीटनाशियों पर 90 प्रतिशत का अनुदान भी दिया जा रहा है. बीजोपचार से फसलों के उत्पादन और किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी. अभियान के तहत प्रत्येक वाहन पर एक तकनीकी पदाधिकारी व चयनित कीटनाशक प्रतिष्ठान के एक प्रतिनिधि बीजोपचार रसायन, जैव कीटनाशक और फेरोमेन ट्रैप के साथ रहेंगे.