Advertisement
पटना : जीपीओ के पास 200 के छह नकली नोटों के साथ धराया
पुनपुन का रहने वाला है आरोपित पटना : कोतवाली पुलिस ने जीपीओ के पास से अमित कुमार उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 200 ( कुल 1200 रुपये ) बरामद हुए हैं, जो नकली हैं. पुलिस उसे पकड़ कर कोतवाली लायी है, उससे पूछताछ की जा रही है. दरअसल अमित जीपीओ में […]
पुनपुन का रहने वाला है आरोपित
पटना : कोतवाली पुलिस ने जीपीओ के पास से अमित कुमार उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 200 ( कुल 1200 रुपये ) बरामद हुए हैं, जो नकली हैं. पुलिस उसे पकड़ कर कोतवाली लायी है, उससे पूछताछ की जा रही है. दरअसल अमित जीपीओ में ब्रोकर का काम करता है. मंगलवार को वाह जीपीओ के बाहर एक दुकान पर पैसा चेंज कराने गया था. उसने 200 का नोट दिया और चेंज मांगा. इस पर दुकानदार ने जब हाथ में नोट लिया तो उसे नोट का कागज कुछ पतला लगा. उसे शक हो गया.
वह बारीकी से नोट को देखने लगा. इसके बाद उसने नोट लेने से मना कर दिया और इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जीपीओ के पास से अमित कुमार उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला है कि राजेश पुनपुन का रहने वाला है. उसने बताया कि उसे यह सभी नोट पुनपुन में ही एक दुकानदार से मिला था. इस पर पुलिस ने सिपारा के पास से पिंटू नाम के कपड़ा दुकानदार को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लायी है. अब पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि नकली नोट आया कहा से था.
नकली नोट सप्लायरों के सिंडिकेट काे तलाश रही है पुलिस : इस नोट के पकड़े जाने के बाद यह शक गहरा रहा है कि पटना के आसपास इलाके में नकली नोट या तो छपाई की जा रही है या फिर बाहर से नकली नोट की खेप आ रही है.
गौरतलब हो कि हाल में ही नेपाल के काठमांडू में अंडरवर्ल्ड डाॅन दाऊद के गुर्गे को पुलिस ने नकली नोट की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया था. नकली नोट सप्लायरों के सिंडिकेट काे तलाश रही है पुलिस इसलिए इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि नकली नोट की सप्लाइ नेपाल से नहीं हो रही है. फिलहाल पुलिस इसके सिंडिकेट को तोड़ने में लग गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement