पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को जदयू विधायक ललन पासवान को एससी-एसटी कल्याण से संबंधित विधानसभा की कमेटी का सभापति मनोनीत किया है.
अध्यक्ष ने श्याम बहादुर सिंह को राजकीय आश्वासन समिति का सभापति, अमरेंद्र पांडेय को प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति का सभापति और सुबोध राय को पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति का सभापति मनोनीत किया है. इनका कार्यकाल 2019-20 के लिए होगा. विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है.