15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सीबीएसइ में नयी व्यवस्था

विकल्प में ले सकेंगे अब स्किल सब्जेक्ट पटना : बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही न मिले, बल्कि उनका स्किल डेवलपमेंट भी हो सके, इस मकसद से सीबीएसइ कुछ नया सब्जेक्ट लाया है. जून के अंतिम सप्ताह से खुलने जा रहे सीबीएसइ स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए कई नयी चीजें होंगी. सीबीएसइ सेकेंडरी लेवल पर […]

विकल्प में ले सकेंगे अब स्किल सब्जेक्ट
पटना : बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही न मिले, बल्कि उनका स्किल डेवलपमेंट भी हो सके, इस मकसद से सीबीएसइ कुछ नया सब्जेक्ट लाया है. जून के अंतिम सप्ताह से खुलने जा रहे सीबीएसइ स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए कई नयी चीजें होंगी. सीबीएसइ सेकेंडरी लेवल पर 17 और सीनियर सेकेंडरी लेवल पर 42 स्किल सब्जेक्ट हैं. इन्हें स्टूडेंट्स बतौर ऑप्शन चुन सकते हैं.
स्किल बेस्ड बनाने के लिए सीबीएसइ ने नये विषयों को करिकुलम में शामिल किया है. नये विषयों के रूप में सीबीएसइ, स्टूडेंट्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, योग और अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन व अन्य विषय शामिल हैं.
पांच कंपल्सरी सब्जेक्ट के अलावा छठे ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में स्टूडेंट इसे चुन सकेंगे. सीबीएसइ का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस देश की आर्थिक विकास और सामाजिक विकास का महत्वपूर्ण पहलू है. इसलिए इसे करिकुलम में शामिल किया जा रहा है. इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारना है. 9वीं व 10वीं के छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ रिटेल, आइटी, सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, ब्यूटी एंड वेलनेस, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, मार्केटिंग एंड सेल्स, हेल्थ केयर, मीडिया जैसे कोर्स ऑप्शनल में छठवें विषय के रूप में ले सकेंगे.
वहीं, 11वीं व 12वीं स्टूडेंट्स के लिए योग और अर्ली चाइल्ड हुडकेयर एंड एजुकेशन के अलावा एप्लाइड फिजिक्स, मेडिकल डायग्नोस्टिक्स, टेक्सटाइल डिजाइन, फूड न्यूट्रीशियन एंड डाइटेटक्सि, फैशन स्टडीज जैसे सब्जेक्ट करिकुलम में शामिल किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें