Advertisement
पटना : योग दिवस को लेकर आज से शुरू होगा पूर्वाभ्यास कार्यक्रम
पटना : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को राज्य स्तर पर वृहद रूप से मनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसके लिए 18 से 20 जून तक पूर्वाभ्यास कार्यक्रम चलाया जायेगा. यह कार्यक्रम पाटलिपुत्र खेल परिसर में सुबह छह बजे से होगा. योग दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को कला एवं संस्कृति मंत्री […]
पटना : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को राज्य स्तर पर वृहद रूप से मनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसके लिए 18 से 20 जून तक पूर्वाभ्यास कार्यक्रम चलाया जायेगा. यह कार्यक्रम पाटलिपुत्र खेल परिसर में सुबह छह बजे से होगा. योग दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार के आवास पर भाजपा के नेताओं की विशेष बैठक हुई.
इस दौरान योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई स्तर पर निर्णय लिये गये. 18 से 20 जून तक चलने वाले इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को कला एवं संस्कृति मंत्री करेंगे.
जनजागरण के लिए प्रचार गाड़ी को सुबह साढ़े सात बजे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस बैठक में संगठन महामंत्री नागेंद्र, शिवनारायण, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, संजीव चौरसिया समेत पतंजलि, आर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार एवं कई संगठन के प्रतिनिधियों के अलावा संबंधित विभागों के कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement