फुलवारीशरीफ/पटना : गर्दनीबाग व बेऊर थाने की सीमा पर न्यू बाइपास के बेऊर मोड़ के पास गुरुवार की दोपहर में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार छात्र को रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वह अपने भाई राहुल के साथ बाइक से जा रही थी. इस घटना में राहुल बाल-बाल बच गया. घटना के बाद ट्रक के ड्राइवर और खलासी वाहन छोड़ कर फरार हो गये.
आक्रोशित लोगों ने ट्रक को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. गुस्साये लोगों ने एनएच-30 को जाम कर दिया और राहगीरों से बदतमीजी करने के साथ ही कई वाहनों के शीशे भी फोड़ दिये. लोग ट्रक को आग के हवाले करना चाहते थे, लेकिन पुलिस उस समय तक पहुंच चुकी थी. घटना के बाद न्यू बाइपास पर अफरातफरी का माहौल हो गया और वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर हटाने का प्रयास किया, लेकिन जब नहीं माने, तो बल प्रयोग कर खदेड़ दिया. हालांकि इस घटना के कारण कई घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिसे सुधारने में पुलिस के भी पसीने छूट गये.
जानकारी के अनुसार, बेऊर निवासी निजी फोटोग्राफर शोभाकांत प्रसाद का पुत्र राहुल कुमार अपनी बहन स्वीटी कुमारी (18 वर्ष) को बैठा कर फुलवारीशरीफ कोचिंग छोड़ने जा रहा था. इस दौरान ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे छात्र गिर गयी और ट्रक उस पर चढ़ गया. इससे मौके पर ही स्वीटी ने दम तोड़ दिया. इस घटना से गुस्साये लोगों ने दो घंटे तक न्यू बाइपास रोड जाम कर दर्जनों वाहनों के शीशे फोड़ डाले. मौके पर डीएसपी शिबली नोमानी वज्रवाहनों के साथ पहुंचे और उग्र लोगों को खदेड़ा. तब जाकर जाम हटा. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइपास में बड़े वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है. आये दिन छोटी-बड़ी घटनाएं होती रहती हैं. इस संबंध में गर्दनीबाग थाना में मामला दर्ज किया गया है.