22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानक पर खरा नहीं उतरने वाले निजी आइटीआइ की मान्यता होगी रद्द

पटना : श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण, धर्मेंद्र कुमार, संयुक्त निदेशक, विवेक कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, राकेश रंजन एवं विभागीय पदाधिकारियों के साथ एक जुलाई से 20 जुलाई 2019 तक राज्य में होने वाली अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की. बैठक में मंत्री ने कहा […]

पटना : श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण, धर्मेंद्र कुमार, संयुक्त निदेशक, विवेक कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, राकेश रंजन एवं विभागीय पदाधिकारियों के साथ एक जुलाई से 20 जुलाई 2019 तक राज्य में होने वाली अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की.

बैठक में मंत्री ने कहा कि वैसे निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिनके द्वारा घोषणापत्र जमा नहीं किया गया है अथवा त्रुटिपूर्ण है, उन सभी संस्थानों के संबंध में यह माना जायेगा कि उनके पास एनसीवीटी के नियम के अनुरूप संसाधन उपलब्ध नहीं हैं.
दो वर्षों से राज्य के निजी औद्योगिक संस्थानों को आधारभूत संरचना एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार लाने का मौका दिया गया. आज भी कई संस्थान ऐसे हैं, जो सुधार करने के बदले पुरानी पद्धति को ही अपनाये हुए हैं, उनके विरुद्ध एनसीवीटी को लिखा जायेगा एवं मान्यता रद्द करने की अनुशंसा होगी.
1,27,705 परीक्षार्थी भाग लेंगे: राज्य में अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा के तहत प्रैक्टिकल परीक्षा 1 से 9 जुलाई, 2019 तक संचालित होगी. एनुअल सिस्टम की थ्योरी परीक्षा 10 से 13 जुलाई, 2 और सेमेस्टर सिस्टम की थ्योरी की परीक्षा 15 जुलाई से 20 जुलाई तक होगी.
सेमेस्टर सिस्टम की परीक्षा में 1060 निजी एवं 23 सरकारी कुल 1083 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लगभग 1,02,759 परीक्षार्थी रेगुलर सेमेस्टर–4 की परीक्षा में भाग लेंगे. सेमेस्टर सिस्टम की ही पूरक परीक्षा में 1,51,487 परीक्षार्थी भाग लेंगे.
एनुअल परीक्षा में 1187 निजी एवं 35 सरकारी, कुल 1222 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लगभग 1,27,705 परीक्षार्थी भाग लेंगे. बैठक में बताया गया कि अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा में होने वाली प्रैक्टिकल की परीक्षा के संचालन के लिए मानक के बारे में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से घोषणापत्र की मांग पूर्व में की गयी थी, जिनमें 1146 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा घोषणापत्र उपलब्ध कराया गया. राज्य के कुल 1112 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को व्यावहारिक परीक्षा हेतु सेल्फ टेस्टिंग सेंटर बनाये जाने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें