Advertisement
पटना : टीइटी-सीटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
महिला अभ्यर्थियों से अभद्रता, पांच जख्मी पटना : टीइटी-सीटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर सोमवार की दोपहर गर्दनीबाग में प्रदर्शन के दौरान जम कर लाठियां चलायी गयीं. इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आयी है. इसमें महिला प्रदर्शनकारियों को भी बुरी तरह से पीटा गया है. महिला प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें पुरुष पुलिस ने मारा […]
महिला अभ्यर्थियों से अभद्रता, पांच जख्मी
पटना : टीइटी-सीटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर सोमवार की दोपहर गर्दनीबाग में प्रदर्शन के दौरान जम कर लाठियां चलायी गयीं. इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आयी है. इसमें महिला प्रदर्शनकारियों को भी बुरी तरह से पीटा गया है. महिला प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें पुरुष पुलिस ने मारा और अभद्रता की. लाठीचार्ज की कार्रवाई के दौरान महिला पुलिसकर्मी नहीं थीं.
दरअसल अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर टीइटी-सीटीइटी अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन शुरू किया था. भारी संख्या होने के कारण पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. लेकिन अचानक तब माहौल बिगड़ गया, जब प्रदर्शनकारी धरना स्थल से उठकर प्रतिबंधित क्षेत्र में चले गये. इस दौरान पुलिसवालों ने रोकना शुरू किया. तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट को जानकारी दी गयी.
पुलिस-प्रशासन ने पहले प्रदर्शनकारियों को समझाया. लेकिन, जब भीड़ बेकाबू होकर प्रदर्शन करने लगी, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इससे वहां पर भगदड़ मच गयी. पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर लोगों को पीटा. पांच महिला प्रदर्शनकारी भी घायल हैं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्हें बर्बरतापूर्वक पीटा गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि हल्का बल प्रयोग किया गया है.
पुलिस ने बिना किसी वजह शांतिपूर्ण धरने को उकसाया. महिला अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया. इस दौरान एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं थीं.
प्रशासनिक अधिकारी ने जबरिया धरना बंद करने की धमकी दी है. हमारे लोकतांत्रिक अधिकाराें का हनन किया जा रहा है. हमारे कई लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं.
राजेंद्र प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार टीइटी 2017/सीटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement