कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री ने दिया निर्देश
प्रमोद कुमार ने कहा, खाली पदों को भरने के लिए विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलेगा मौका
पटना : कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि सरकारी पैसे का समय पर उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
सोमवार को उन्होंने विभागीय अधिकािरयों के साथ बैठक कर यह िनर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि स्टेडियम, कला संस्कृति के भवन या अन्य निर्माण कार्य के लिए पैसा लिया गया हो और अगर समय सीमा के अंदर काम नहीं हुआ है, तो संबंधित अधिकारियों से सपष्टीकरण मांगें और जो विभाग का पैसा लेकर बैठ गये हैं, वैसे लोगों को चिह्नित कर उनके ऊपर एफआइआर कराएं. उन्होंने कहा कि विभाग में कर्मचारियों की कमी है.
इस कारण से काम को गति देने में परेशानी होती है, ऐसे में खाली पदों को भरने के लिए विभाग के रिटायर्ड लोगों की बहाली की जायेगी. सभी लोगों से काम का उपयोगिता प्रमाणपत्र अगले एक माह के भीतर लेकर रिपोर्ट तैयार कर लें. बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कोई भी काम पेंडिंग नहीं रहे और जो काम पूर्व से हो रहा है, उसकी पूरी जानकारी अगली बैठक के पूर्व रिपाेर्ट के रूप में बनाएं.
कला संस्कृति के कार्यक्रमों की होगी समीक्षा : कला संस्कृति विभाग के माध्यम से विभिन्न जिलों में बहुत से कार्यक्रम होते हैं. जिसकी तिथि भी पहले से तय है. उन सभी कामों की समीक्षा करने का निर्देश मंत्री ने अधिकारियों को दिया. जहां कार्यक्रम में कोताही की गयी हो या कहीं पैसा नियमित जा रहा हो और कार्यक्रम नहीं हो रहा हो, उन सभी जिलों की सूची तैयार करें और उनके ऊपर कार्रवाई करने को कहा गया है.
जुलाई तक तैयार करें फिल्म नीति
मंत्री ने कहा कि बिहार में फिल्म नीति बनाया जाये. इस काम को जुलाई तक पूरा करने के लिए अधिकारियों को समय दिया गया है, ताकि राजगीर में बनने वाली फिल्म सिटी के काम को भी गति मिले. उन्होंने कहा कि विभाग में एमडी नहीं हैं. ऐसे में तत्काल अभी एमडी का काम भी अपर सचिव करेंगे. वहीं, फिल्म सिटी बनाने को लेकर अब तक क्या काम हुआ है, इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर आगे का काम करें.