Advertisement
पटना सिटी : विरोध व तनातनी के बीच तोड़े गये चबूतरे और तोरणद्वार
पटना सिटी और दानापुर में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, अतिक्रमणकारियों में मचा है हड़कंप वसूला गया 1.12 लाख का जुर्माना पटना सिटी : जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को पटना नगर निगम व अनुमंडल प्रशासन की टीम ने सयुंक्त तौर पर अतिक्रमण हटाने का अभियान अजीमाबाद व पटना सिटी अंचलों में चलाया.पटना नगर निगम […]
पटना सिटी और दानापुर में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, अतिक्रमणकारियों में मचा है हड़कंप
वसूला गया 1.12 लाख का जुर्माना
पटना सिटी : जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को पटना नगर निगम व अनुमंडल प्रशासन की टीम ने सयुंक्त तौर पर अतिक्रमण हटाने का अभियान अजीमाबाद व पटना सिटी अंचलों में चलाया.पटना नगर निगम सिटी अंचल की ओर से अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान बाइपास थाना से लेकर दीदारगंज टॉल प्लाजा के बीच में एनएच पर चलाया गया.
अभियान के दरम्यान विरोध व तनातनी के बीच दस हजार की राशि जुर्माने के तौर पर वसूल की गयी.अभियान में डीसीएलआर अखिलेश कुमार, सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र, दल प्रभारी मनोज कुमार सिंह व विवेक कुमार पाठक के साथ जिला से आया पुलिस बल शामिल था. विशेष अभियान पंद्रह जून तक चलेगा. दूसरी ओर, अजीमाबाद अंचल में अभियान चलाया गया.
अभियान के दरम्यान टीम को विरोध व तनातनी का भी सामना करना पड़ा था. अभियान अगमकुआं उपरि सेतु से लेकर शीतला माता मंदिर रोड होते हुए छोटी पहाड़ी संप हाउस तक चलाया गया. अभियान में शामिल लोगों को अगमकुआं मंदिर के पास चबूतराें व पहाड़ी के पास बनी झोंपड़ियों को तोड़ने के साथ सड़कों को घेरकर दुकानदारी करने वालों को हटाया व एक ट्रैक्टर गिट्टी जब्त की. कार्यपालक पदाधिकारी अहमद अली अंसारी ने बताया कि अभियान में साढ़े 28 हजार की राशि जुर्माना के तौर पर वसूल की गयी.
दानापुर. नगर की मुख्य व सर्विस लेन सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करवाने के लिए जिला प्रशासन व नगर पर्षद ने पांचवें दिन शनिवार को पुलिस बलों के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया .
अभियान दंडाधिकारी डीसीएलआर रवि राकेश के नेतृत्व में बेली रोड के मंगलम मोड़ सर्विस लेन रोड में दुकानों व झोंपड़ियों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया. उन्होंने बताया कि मंगलम मोड़ स्थित सड़क किनारे मान्य रिसोर्ट द्वारा सड़क जेनेरेटर व तोरण द्वार बनाने पर 75 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. इसके बाद जेसीबी मशीन से तोरण द्वार को ध्वस्त किया गया .साथ ही किसान मैरेज हॉल समेत छह अन्य दुकानों द्वारा सड़क किनारे बोर्ड लगाने पर नौ हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.
पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों से 84 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये. उन्होंने बताया कि सर्विस लेन रोड के दोनों किनारे अतिक्रमण किये गये जगहों को खाली कराया गया. दुबारा अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना वसूला जायेगा. इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement