Advertisement
पटना : हवलदार के बेटे की नाले में डुबो कर हत्या, राजीव नगर नाले किनारे मिला शव
दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा, बुलेट जब्त पटना : पाटलिपुत्र थाने के राजीव नगर रोड नंबर तीन के सामने निर्माणाधीन सड़क के किनारे नाले के समीप मोतिहारी पुलिस लाइन में तैनात हवलदार रामाशंकर सिंह के बेटे रवि कुमार की अज्ञात युवकों ने हत्या कर दी. कुछ युवकों ने उसे राजीव नगर नाला के गंदा […]
दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा, बुलेट जब्त
पटना : पाटलिपुत्र थाने के राजीव नगर रोड नंबर तीन के सामने निर्माणाधीन सड़क के किनारे नाले के समीप मोतिहारी पुलिस लाइन में तैनात हवलदार रामाशंकर सिंह के बेटे रवि कुमार की अज्ञात युवकों ने हत्या कर दी.
कुछ युवकों ने उसे राजीव नगर नाला के गंदा पानी में डुबो-डुबो कर मार डाला और फरार हो गये. शनिवार की रात करीब नौ बजे शव नाला के पास से बरामद किया गया. उसके पास रहे कोचिंग के आइकार्ड से पहचान हुई और फिर परिजनों को मामले की जानकारी मिली.
घटना की जानकारी मिलने पर पाटलिपुत्र पुलिस की टीम पहुंची और शव को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस ने विशाल समेत दो युवकों को पकड़ा है. इसका बुलेट गाड़ी भी जब्त कर लिया है.
रवि को विशाल के साथ ही शनिवार की देर शाम बुलेट गाड़ी से घूमते हुए देखा गया था. रवि के बड़े भाई पप्पू सिंह के अनुसार उसके भाई की हत्या कर दी गयी है. उसके मुंह व आंख के पास कटने व चोट के निशान है. उसे नाला के पानी में उल्टा लटका कर डूबो-डूबो कर हत्या कर दी गयी है. रवि कुमार राजीव नगर में स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल में नौंवी कक्षा का छात्र था.
साढ़े चार बजे शाम को निकला था छात्र
पप्पू सिंह ने बताया कि रवि साढ़े चार बजे कोचिंग को निकला. लेकिन वह वापस नहीं लौटा. इसी बीच जानकारी मिली कि उसका शव नाला के समीप पड़ा हुआ है.
इसके बाद जब जानकारी ली गयी तो यह पता चला कि वह कोचिंग नहीं गया था और किसी लड़के के साथ बुलेट गाड़ी पर बैठ कर घूमते हुए इंद्रपुरी में देखा गया था. उन युवकों ने ही उसके भाई की हत्या कर दी है. उसका कोचिंग का बैग भी गायब है. बाद में उस लड़के के नाम की जानकारी विशाल के रूप में हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement