पटना : फतुहा थाना क्षेत्र के पटना-बख्तियारपुर फोरलेन के पास खेत में एक महिला समेत तीन लोगों के सिर मिलने का मामला सामने आने के बाद पुलिस उलझन में है. पुलिस इस मामले में कहीं और हत्या कर सिर यहां पर लाकर फेंके जाने के बिंदू पर जांच कर रही है. इसके साथ ही मेडिकल छात्रों के प्रशिक्षण से जुड़ा मामला होने का संदेह भी जताया जा रहा है. यह संभावना इसलिए भी है क्योंकि एक के गाल पर एएनपी अंकित था.
Advertisement
हत्या या मेडिकल प्रशिक्षण से जुड़ा मामला ! पड़ताल में जुटी पुलिस
पटना : फतुहा थाना क्षेत्र के पटना-बख्तियारपुर फोरलेन के पास खेत में एक महिला समेत तीन लोगों के सिर मिलने का मामला सामने आने के बाद पुलिस उलझन में है. पुलिस इस मामले में कहीं और हत्या कर सिर यहां पर लाकर फेंके जाने के बिंदू पर जांच कर रही है. इसके साथ ही मेडिकल […]
मेडिकल लैंग्वेज में इसका अर्थ एनोटॉमी एंड फिजियालॉजी भी होता है. एनोटॉमी को शरीर रचना विज्ञान कहा जाता है, जिसमें मानव शरीर की जांच मेडिकल के छात्रों द्वारा की जाती है. इसके साथ ही तीनों का सिर करीब दस दिन पुराना लग रहा था और पूरा सूखा हुआ था.
जिसके कारण मेडिकल छात्रों के प्रशिक्षण से जुड़े मामले को बल मिल रहा था. हालांकि पुलिस का कहना है कि हत्या के साथ ही सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. फोरलेन पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा है. ग्रामीण एसपी थानाध्यक्षों को गश्ती तेज करने का निर्देश दे रहे हैं.
डीएनए सैंपल किया गया प्रिजर्व
ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि फतुहा के फोरलेन के किनारे खेत से तीन लोगों के सिर बरामद किये गये हैं. एक के गाल पर खरोंच कर एएनपी लिखा हुआ है. इसका अर्थ समझने के साथ ही हत्या व अन्य बिंदु पर जांच की जा रही है. फिलहाल किसी की पहचान नहीं हो पायी है. यह लग रहा है कि मौत के बाद सिर को धड़ से किसी धारदार हथियार से अलग किया गया है.
तीनों के सिर सूखे हुए है. यह भी संभावना है कि कहीं और घटना को अंजाम दिया गया है और सिर को उस इलाके में फेंक दिया गया है. डीएनए को प्रिजर्व कर लिया गया है और उसकी जांच एफएसएल से करायी जायेगी. इसके साथ ही घटनास्थल की भी डॉग स्कवॉयड व एफएसएल से जांच करायी गयी है.
पुलिस को सक्रिय रहने की आवश्यकता
पटना. ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने दो सगी बहनों की हत्या मामले की खुद समीक्षा की और उसके परिजनों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि फोरलेन पर पुलिस टीम रहती है. लेकिन, थोड़ा व सक्रिय रहने की आवश्यकता है. इसके लिए संबंधित थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया है.
हाल के दिनों में दीदारगंज, फतुहा और आसपास के इलाकों में लूटपाट की कई वारदातों को अपराधियों ने अंजाम दिया था. इसके पूर्व भी बख्तियारपुर थाना इलाके में लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं. फोरलेन पर अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement