फतुहा : पटना जिले के पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर फतुहा थाने के निसुबिचक के पास शुक्रवार को सड़क से दक्षिण तरफ तीन मानव सिर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मिले मानव सिर में दो पुरुष और एक महिला का है. तीनों सिर से धड़ गायब हैं. अभी तक किसी की पहचान नहीं हुई है. समझा जाता है कि तीनों की कहीं अन्यत्र हत्या कर तेज धारदार हथियार से सिर काटकर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से यहां लाकर फेंक दिया गया है.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने तीनों सिर को बरामद कर फतुहा से पटना ले गयी है. समाचार लिखे जाने तक कटे सिर की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस आसपास के थानों से भी लापता लोगों की जानकारी जुटाने में जुटी है.