Advertisement
पटना सिटी : वाहनों पर पथराव, दुकानदार की पिटाई, जब्त हुई थी पॉलीथिन
पटना सिटी : पटना नगर निगम व अनुमंडल प्रशासन की टीम द्वारा सयुंक्त तौर पर अतिक्रमण हटाने के चलाये जा रहे अभियान में गुरुवार को उस समय हंगामा हो गया, जब मथनीतल में किराना दुकानदार विनोद कुमार गुप्ता की दुकान से पॉलीथिन मिलने के बाद टीम ने पांच हजार की राशि जुर्माना लगाया. इसका दुकानदार […]
पटना सिटी : पटना नगर निगम व अनुमंडल प्रशासन की टीम द्वारा सयुंक्त तौर पर अतिक्रमण हटाने के चलाये जा रहे अभियान में गुरुवार को उस समय हंगामा हो गया, जब मथनीतल में किराना दुकानदार विनोद कुमार गुप्ता की दुकान से पॉलीथिन मिलने के बाद टीम ने पांच हजार की राशि जुर्माना लगाया.
इसका दुकानदार ने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. अभियान में शामिल लोग दुकानदार को पकड़ कर थाना ले जाने लगे. दुकानदार का कहना था कि इस दरम्यान टीम के लोगों ने मारपीट की.
इसके बाद भीड़ उग्र हो गयी. सुबह 11 बजे के आसपास में आरंभ हुए हंगामे के दरम्यान लोगों ने आगजनी करते हुए पटना साहिब स्टेशन मोरचा रोड के समीप में जाम कर दिया.दरअसल आक्रोशित लोग पकड़े गये दुकानदार को छोड़ने व जुर्माना नहीं देने की मांग कर रहे थे. नगर प्रबंधक के वाहन का शीशा फोड़ा, इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगर प्रबंधक प्रकाश कुमार के वाहनों पर भी लोगों का गुस्सा फूटा. आक्रोशित लोगों ने वाहन का शीशा फोड़ा. किसी तरह से टीम वहां से निकली, इधर सड़क जाम व हंगामे की सूचना पाकर मौके पर चौक व मालसलामी थाना पुलिस भी पहुंची व लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि टीम पॉलीथिन व अतिक्रमण के नाम पर अवैध वसूली कर रही है.
विरोध का सामना
जांच के नाम पर दुकानों के सामान नष्ट करती है. हंगामे व सड़क जाम की वजह से लगभग दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही संपर्क पथ मोर्चा रोड में बाधित रही. अभियान में डीसीएलआर अखिलेश कुमार, सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र, दल प्रभारी मनोज कुमार सिंह व विवेक कुमार पाठक के साथ जिला से आये पुलिस बल को भी विरोध का सामना करना पड़ा.
जुर्माना वसूल छोड़ा गया दुकानदार को
हंगामा व तनातनी के बीच चौक थाना पहुंचे सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि पांच हजार की राशि जुर्माने के तौर पर वसूल कर दुकानदार को छोड़ा गया. दूसरी ओर, नगर प्रबंधक प्रकाश कुमार ने चौक थाने में मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले में नगर प्रबंधक प्रकाश कुमार ने पुलिस को बताया कि अतिक्रमण विरोधी कार्य के पर्यवेक्षण के लिए अजीमाबाद अंचल से पटना सिटी जा रहा था तो रास्ते में मोर्चा रोड में पानी टंकी के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने रोड ब्लॉक कर रखा था. वापस लौटने लगे, तब असामाजिक तत्वों ने गाड़ी पर हमला कर शीशा फोड़ दिया. किसी तरह भागे और बाद में लोगों से सहयोग से गाड़ी को छुड़वाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement