Advertisement
पटना : बाइक के पैसे को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, चमकायी पिस्टल
फायरिंग का हुआ हल्ला, पुलिस कर रही इन्कार कुछ युवकों का नाम आया सामने, छापेमारी पटना : जक्कनपुर थाने के इंदिरा नगर इलाके में दो पक्षों के बीच बाइक के पैसे को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों ने पिस्तौल चमकायी और एक-दूसरे को डराने की कोशिश की. इस मामले में फायरिंग होने का […]
फायरिंग का हुआ हल्ला, पुलिस कर रही इन्कार
कुछ युवकों का नाम आया सामने, छापेमारी
पटना : जक्कनपुर थाने के इंदिरा नगर इलाके में दो पक्षों के बीच बाइक के पैसे को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों ने पिस्तौल चमकायी और एक-दूसरे को डराने की कोशिश की. इस मामले में फायरिंग होने का हल्ला भी उड़ गया. हालांकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से साफ तौर पर इन्कार किया है. बताया जाता है कि इंदिरा नगर व विग्रहपुर इलाके के युवकों के बीच टकराव हुआ था. उन युवकों के नाम पुलिस के समक्ष आ गये हैं और पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
सूत्रों के अनुसार एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे हथियार की बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है. सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि बाइक के पैसे को लेकर दो पक्षों में विवाद की बात सामने आयी है और उन दोनों पक्षों की ओर से पिस्तौल भी निकाले जाने की जानकारी मिली है. फायरिंग की बात गलत है. एक को पकड़ा गया है, पूछताछ की जा रही है.
एक पक्ष ने ले ली थी बाइक और नहीं दे रहा था पैसा
सूत्रों के अनुसार एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक से बाइक ले ली थी. लेकिन उसके पैसे नहीं दे रहा था. इस पर दूसरे पक्ष ने कहा कि पैसा नहीं देना है तो बाइक लौटा दो.
लेकिन पहला पक्ष न बाइक लौटाने को तैयार था और न ही पैसे देने को. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और पिस्तौल निकाल ली. इसके साथ ही दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. लेकिन फिर वहां से एक-दूसरे को धमकी देते हुए निकल गये. इसी बीच यह हल्ला उड़ गया कि फायरिंग हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन फायरिंग की बात गलत निकली.
पटना : एनआइटी घाट पर बुधवार को ईद मनाने पहुंचे युवकों के दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हो गयी. इस दौरान घाट पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से प्रहार किया.
एक गुट जब दूसरे पर भारी पड़ा और कई युवकों की पिटाई कर दी, तो दूसरे गुट के लोग अपनी बाइकों को वहां छोड़ कर भाग निकले. इसके बाद युवकों ने उनकी बाइकों को डंडा व पत्थर से प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद वे लोग भी वहां से निकल गये. इस संबंध में किसी पक्ष ने पीरबहोर थाने में लिखित शिकायत नहीं की है. पीरबहोर थानाध्यक्ष रिजवान अहमद खान ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी नहीं मिली है.
वर्चस्व को लेकर की गयी मारपीट : सूत्रों के अनुसार अशोक राजपथ के विभिन्न मुहल्लों के रहने वाले युवकों के दो गुट एनआइटी घाट पर ईद मनाने के लिए पहुंचे. इसी बीच दोनों ही गुट आमने-सामने आ गये और मारपीट शुरू हो गयी. एनआइटी घाट पर काफी देर तक खदेड़ा-खदेड़ी होती रही और वहां घूमने के लिए पहुंचे आम लोग भी हट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement