पटना : पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने सोमवार को पदभार संभाल लिया. कृष्ण कुमार ऋषि इससे पूर्व कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के मंत्री थे. पर्यटन मंत्री के रूप में जिम्मेदारी लेने के बाद ऋषि ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में बिहार में असीम संभावनाएं हैं.
अब मुझे इस मंत्रालय का प्रभार मिला है, तो मेरी कोशिश होगी कि यहां कुछ नया हो, ताकि बिहार पर्यटन के क्षेत्र में और भी बेहतर कर सके. कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया. वहीं, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने भी कार्यभार संभाल लिया.
कार्यभार संभालने के बाद मंत्री ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मंत्री को विभाग की योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी अपर मुख्य सचिव एवं मुख्य अभियंता ने दी. इधर, आपदा िनयंत्रण विभाग के मंत्री लक्षमेश्वर राय ने भी अपना कार्यभार संभाल लिया.