23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना आने वाला इंडिगो का विमान कोलकाता डायवर्ट

पटना : दिल्ली से रांची होकर पटना आने वाला इंडिगो का विमान सोमवार को रांची के खराब मौसम के कारण पहले कोलकाता डायवर्ट हुआ. फिर मौसम ठीक होने के बाद रांची वापस हुआ और निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से पटना पहुंचा. फ्लाइट संख्या 6E6325 शाम 5.50 में रांची एयरपोर्ट के करीब पहुंच […]

पटना : दिल्ली से रांची होकर पटना आने वाला इंडिगो का विमान सोमवार को रांची के खराब मौसम के कारण पहले कोलकाता डायवर्ट हुआ. फिर मौसम ठीक होने के बाद रांची वापस हुआ और निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से पटना पहुंचा.
फ्लाइट संख्या 6E6325 शाम 5.50 में रांची एयरपोर्ट के करीब पहुंच चुकी थी लेकिन वहां तेज हवा चलने, बिजली कड़कने और बारिश के कारण पायलट के लिए लैंड करना संभव नहीं हुआ और उसने विमान को कोलकाता डायवर्ट कर दिया. वहां विमान लगभग एक घंटे तक रूका रहा. उसके बाद मौसम ठीक होने की जानकारी मिलने के बाद वह दोबारा उड़ा और शाम 7.38 में रांची में उतरा.
रात 8.08 में रांची से पटना के लिए उड़ा और 8.47 में पटना एयरपोर्ट पर निर्धारित समय से 2.02 घंटे की देरी से उतरा. इसके कारण न केवल दिल्ली से आ रहे विमान के यात्रियों को परेशानी हुई बल्कि इससे पटना से रांची होते हुए दिल्ली जाने वाले यात्री भी दो घंटे तक पटना एयरपोर्ट पर इसका इंतजार करते रहे. जिनको कनेक्टिंग फ्लाइट से कहीं बाहर जाना था, उनके लिए यह देरी और भी परेशानी भरी रही.
देर से उड़े तीन अन्य विमान भी
इसके अलावा गो एयर की दिल्ली से पटना आनेवाली G8149 18 मिनट की देरी से लैंड हुई. इंडिगो की पटना से दिल्ली जानेवाली 6E508 10 मिनट और पटना से दिल्ली जानेवाली एयर इंडिया की AI416 34 मिनट देरी से उड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें