पटना : पटना पुलिस ने गुरुवार की सुबह पांच बजे से बेऊर जेल में छापेमारी की है. तीन घंटे तक चली छापेमारी में सभी बैरक की तलाशी ली गयी है. छापेमारी में सजाआफता कैदी के वार्ड से दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इसके अलावा दो चार्जर, एक सब्जी काटने वाला चाकू मिला है. अन्य वार्ड से खैनी व नशे की पुड़िया बरामद की गयी है. छापेमारी में एसएसपी गरिमा मलिक, तीन डीएसपी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Advertisement
बेऊर जेल में दो मोबाइल, एक चाकू बरामद
पटना : पटना पुलिस ने गुरुवार की सुबह पांच बजे से बेऊर जेल में छापेमारी की है. तीन घंटे तक चली छापेमारी में सभी बैरक की तलाशी ली गयी है. छापेमारी में सजाआफता कैदी के वार्ड से दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इसके अलावा दो चार्जर, एक सब्जी काटने वाला चाकू मिला है. […]
इसके अलावा फुलवारी शरीफ जेल में भी छापेमारी की गयी है, लेकिन फुलवारी जेल से कुछ बरामद नहीं हुआ है. इस मामले में बेऊर जेल जेलर अशोक सिंह के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. यहां बता दें कि लगातार यह बात आ रही थी कि जेल से आपराधिक साजिश रची जा रही है. अपराधियों के मोबाइल फोन से बात करने जैसी शिकायत मिल रही थी. इस पर मुख्यालय से सभी जेल में छापेमारी का आदेश दिया गया था. इसमें बेऊर जेल में मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया गया है.
जिले की उपकारा में ये मिले
– उपकारा बाढ़ में अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़ छापेमारी में गये थे. एक सिमकार्ड, 1400 रुपये, मोबाइल की एक बैट्री, खैनी, सिगरेट, बीड़ी बरामद की गयी है.
– उपकारा दानापुर में एसपी पश्चिमी और अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर पहुंचे हुए थे. यहां तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुई है.
– फुलवारी जेल में भूमि सुधार उप-समहर्ता पटना सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फुलवारी गये थे. यहां तलाशी के क्रम में कुछ नहीं मिला है.
– उपकारा मसौढ़ी में भी पुलिस व प्रशासन के अनुमंडल पदाधिकारी गये हुए थे, यहां से भी कुछ नहीं मिला है.
– उपकारा पटना सिटी में एएसपी व पटना सिटी अनुमंडल पदाधिकारी छापेमारी करने गये थे. यहां से भी कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement