पटना : दानापुर रेल मंडल के दानापुर स्टेशन पर मंगलवार से रूट रिले इंटरलाॅकिंग (आरआरआइ) इंस्टॉलेशन का काम शुरू हो गया है. इस कार्य की वजह से मंगलवार से ही पटना-मुगलसराय-पटना रूट की 10 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, नौ जून से इस रेलखंड की 66 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इससे बक्सर, डुमरांव, बिहिया, आरा, बिहटा आदि जगहों से पटना आने-जाने वाले यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ जायेगी.
इसकी वजह यह है कि पटना-मुगलसराय-पटना रेलखंड पर अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. वहीं, जिन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव नहीं किया गया है, उनका ठहराव कुछ ही स्टेशनों पर है. इससे दैनिक यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ जायेगी.