पटना : मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जिलाधिकारियों को पीएम पैकेज के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. राज्य में पीएम पैकेज के तहत 75 मेगा प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं. मुख्य सचिव ने जून तक इस पैकेज पर तेजी से कार्य करने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. राज्य के 25 जिलों में पीएम पैकेज के प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि जमीन उपलब्ध होने के बाद सभी प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जायेगा. राज्य में चल रहे मेगा प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनवरी में एरियल सर्वे किया था.
Advertisement
पीएम पैकेज के 75 प्रोजेक्टों को जमीन उपलब्ध कराने का डीएम को िनर्देश
पटना : मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जिलाधिकारियों को पीएम पैकेज के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. राज्य में पीएम पैकेज के तहत 75 मेगा प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं. मुख्य सचिव ने जून तक इस पैकेज पर तेजी से कार्य करने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. राज्य के 25 […]
उन्होंने इस प्रोजेक्ट को गति देने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिया था. लोकसभा चुनाव के बाद सरकार अब विकास के इन कार्यों को गति देने में जुट गयी है. इधर, मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों से राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर भी समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि पेयजल संकट से निजात के लिए पूरी तैयारी करें.
जिन जिलों में पेयजल संकट की स्थिति हो वहां के सभी चापाकलों को ठीक कराया जाये. इस पर गंभीरता से नजर रखी जाये. मुख्य सचिव ने गांवों की सफाई को लेकर भी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है. लक्ष्य बनाएं कि जून से गांव के हर घर से कचरा का उठाव हो सके. इसके लिए सभी पंचायतों में तैयारी करनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement