पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने मंगलवार को कहा है कि तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी, तब इवीएम ठीक थी. आज विपक्ष इसके बारे में रोना रो रहा है. उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को कंफ्यूज बताते हुए कहा कि विपक्ष की दाल गलने नहीं वाली है.
Advertisement
कांग्रेस की सरकार तीन राज्यों में बनी, तब इवीएम ठीक थी
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने मंगलवार को कहा है कि तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी, तब इवीएम ठीक थी. आज विपक्ष इसके बारे में रोना रो रहा है. उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को कंफ्यूज बताते हुए कहा कि विपक्ष की दाल गलने नहीं […]
इसीलिए इवीएम का रोना रोया जा रहा है. वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आयोजित भोज में दिल्ली जाने से पहले पटना हवाइ अड्डे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.
आरसीपी सिंह ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू को भी 2014 के चुनाव में बहुमत मिला था, तब इवीएम ठीक था. उन्होंने कहा कि एनडीए को स्पष्ट जनादेश मिलेगा और 300 से अधिक सीटों के साथ जनता के आशीर्वाद से मजबूत सरकार बनेगी. केंद्र और प्रदेश में एक सरकार रहेगी और बिहार का विकास मजबूती के साथ होगा.
उन्होंने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया. साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान के नेतृत्व के साथ बिहार की जनता मजबूती के साथ खड़ी है.
दिल्ली में आयोजित भोज के बारे में पूछे जाने पर आरसीपी ने इसे सामान्य शिष्टाचार बताया. उन्होंने कहा कि एक साथ बैठकर चुनाव के अनुभवों और आगे की रणनीति पर विचार करेंगे. विपक्ष के एनडीए द्वारा तोड़फोड़ की कोशिशों के आरोपों को नकारते हुए उन्होंने कहा कि जब एनडीए को स्पष्ट जनादेश मिल रहा है, तो तोड़फोड़ की कोइ जरूरत ही नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement