पटना : बिहार के लोग गर्म हवा से जूझ रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान में यह बताया गया है कि अगले कुछ दिनों तक बिहार में गर्म हवा चलेगी. जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने विभिन्न विभागों को दिशा-निर्देश भेजा है. वहीं, लोगों तक हीटवेब के पहले उन तक इसकी चेतावनी पहुंचे, इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग रेडियो व एसएमएस का सहारा ले रहा है. इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग हर जिले में एक साथ बल्क में मोबाइल पर मैसेज भेज रहा है.
Advertisement
अब रेडियो और एसएमएस से िमल जायेगी लू की सूचना
पटना : बिहार के लोग गर्म हवा से जूझ रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान में यह बताया गया है कि अगले कुछ दिनों तक बिहार में गर्म हवा चलेगी. जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने विभिन्न विभागों को दिशा-निर्देश भेजा है. वहीं, लोगों तक हीटवेब के पहले उन तक इसकी चेतावनी पहुंचे, इसको […]
बसों में ओआरएस व पीने के पानी की होगी व्यवस्था
आपदा प्रबंधन विभाग ने स्वास्थ्य विभाग व परिवहन विभाग को कहा है कि पीएचसी स्तर से मेडिकल कॉलेज तक के अस्पतालों में लू के बाद पीड़ितों को दी जाने वाली जीवन रक्षक दवा का इंतजाम करें. परिवहन के बसों में बच्चों, बुजुर्गों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए पानी व ओआरएस की व्यवस्था करने के लिए दोनों विभागों को अलग से दिशा-निर्देश भेजा गया है.
बंद पड़े चापाकल को दुरुस्त करें
आपदा विभाग ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों के बंद चापाकलों को दुरुस्त कराने का दिशा-निर्देश भेजा है. वहीं, शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक जगहों पर पिआऊ की व्यवस्था करायी जाये और इन जगहों पर लू से बचाव से संबंधित सूचनाओं को भी जगह-जगह बैनर के रूप में लगाया जाये, ताकि लोग सतर्क रहें.
शहरवासियों को अभी लू से राहत नहीं मिलेगी
पटना. राजधानी सोमवार को भी खूब तपी. बीते रोज की तरह शहर का उच्चतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि दोपहर में एम्बिएंट तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को भी लांघ गया. सोमवार के मौसम की खासियत ये रही कि सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस बना रहा.
हवा में नमी की मात्रा भी केवल 23 फीसदी रही. इन्हीं वजहों से दिन में जबरदस्त गर्मी का अनुभव किया गया. हालांकि लू की रफ्तार बेहद धीमी रही. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिन और जबरदस्त गर्मी बनी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement