36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोज आधा घंटा टहलेंगे, तो बीपी नियंत्रित रहेगा

पटना : चंद कदम चलने से सेहत तो सलामत रहेगी ही पैसे भी बचेंगे. सुबह आधा घंटा चल कर आप बीपी व हाइपरटेंशन जैसी बीमारी से बच सकते हैं. बीपी पर नियंत्रण रखने को मरीज को कम-से-कम 15 से 20 हजार खर्च करने पड़ते हैं. इसमें दवाएं, जांच और डॉक्टर की फीस बाकी है. ये […]

पटना : चंद कदम चलने से सेहत तो सलामत रहेगी ही पैसे भी बचेंगे. सुबह आधा घंटा चल कर आप बीपी व हाइपरटेंशन जैसी बीमारी से बच सकते हैं. बीपी पर नियंत्रण रखने को मरीज को कम-से-कम 15 से 20 हजार खर्च करने पड़ते हैं. इसमें दवाएं, जांच और डॉक्टर की फीस बाकी है.

ये बातें आइजीआइसी के डिप्टी डायरेक्टर व इंडियन कॉलेज ऑफ कॉर्डियोलॉजी के सचिव डॉ एके झा व आइजीआइएमएस हृदय रोग के विभागाध्यक्ष डॉ बीपी सिंह ने कहीं. दरअसल विश्व हाइपरटेंशन दिवस को लेकर आइसीसी व सीएसआइ बिहार शाखा की ओर से शुक्रवार को आइजीआइएमएस में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर सीएसआइ के अध्यक्ष डॉ बीबी भारती और चेयरमैन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि बिहार सहित भारत वर्ष के करीब 15 व शहरी आबादी के 30 प्रतिशत लोग उससे ग्रसित होकर असमय अपंगता व अकाल मृत्यु के शिकार हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें