Advertisement
पटना : विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार
11 महीने पहले हुई थी शादी, बेडरूम से मिली लाश सिर के पीछे चोट, गले पर कसाव का निशान पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर-3 के एक घर में विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. उक्त घर में रहने वाले अमित कुमार सिंह के बेडरूम से उसकी पत्नी […]
11 महीने पहले हुई थी शादी, बेडरूम से मिली लाश
सिर के पीछे चोट, गले पर कसाव का निशान
पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर-3 के एक घर में विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. उक्त घर में रहने वाले अमित कुमार सिंह के बेडरूम से उसकी पत्नी अनामिका (24) की लाश मिली है. अनामिका के सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान मिले हैं. सिर से खून भी निकला था और गले पर कसाव का निशान भी है. देखने से लग रहा है कि पहले विवाहिता के सिर पर किसी भारी सामान से हमला किया गया है और फिर उसका गला कसकर मार दिया गया है.
पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतका के पति अमित कुमार सिंह और उसके पिता सुनील कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. अभी तक मृतका के भाई नीतीश ने थाने में कोई आवेदन नहीं दिया है.
बेऊर के हसनपुरा के रहने वाले नीतीश की बहन अनामिका की शादी 27 जून 2018 को अमित कुमार से हुई थी. अमित का राजेंद्रनगर में तीन मंजिला मकान है. ग्राउंड फ्लोर पर मेडिकल स्टोर है. इसके अलावा चाय नाश्ते की दुकान और कार धुलाई सेंटर भी है.
यह तीनों दुकान अमित ही देखता है. अन्य दुकानें भी हैं जिसे उसने भाड़े पर दे रखी हैं. मकान में उसके चाचा का परिवार भी रहता है. घटना के संबंध में अमित ने पुलिस के सामने बताया है कि अनामिका उससे प्रतिदिन 300 रुपये मांगती थी. इसी पर बीती रात बहस हुई थी. अमित घर से बाहर चला गया. देर रात जब वह वापस आया तो बेडरूम में पत्नी की लाश मिली. अमित ने सोमवार की रात एक बजे अनामिका के मायके वालों को कॉल कर उसकी तबीयत खराब होने की जानकारी दी. मायके वाले घर पहुंचे तो मामला कुछ और ही निकला. उनके सामने अनामिका की लाश पड़ी हुई थी. मंगलवार की सुबह कदमकुआं थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी.
मृतका के भाई ने कहा, शराब के नशे में करते थे मारपीट : बाइपास पर मार्बल की दुकान चलाने वाले अनामिका के भाई नीतीश का कहना है कि अमित शादी के बाद से अक्सर मारपीट करता था. वह शराब पीकर आता था और पत्नी से मारपीट करता था. हालांकि शराब पीने की बात अमित ने पुलिस के सामने भी कबूल की है, लेकिन पत्नी की हत्या की बात से इन्कार किया है. वहीं यह भी बात सामने आयी है कि अमित का चाचा उसे उकसाता था. इससे वह पत्नी से मारपीट करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement