Advertisement
बाढ़ : भदौर में बरातियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 19 जख्मी
बाढ़ : भदौर थाने के बेनुआबसार पुल के पास मेन रोड पर बरातियों से खचाखच भरी मिनी बस चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी. हादसे में एक बराती की मौत हो गयी, जबकि 19 जख्मी हो गये. इनमें पांच को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. हादसे से […]
बाढ़ : भदौर थाने के बेनुआबसार पुल के पास मेन रोड पर बरातियों से खचाखच भरी मिनी बस चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी. हादसे में एक बराती की मौत हो गयी, जबकि 19 जख्मी हो गये.
इनमें पांच को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. हादसे से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गयी. मिली जानकारी के अनुसार घोसवरी थाने के मालपुर गांव से रविवार को बरात अथमलगोला जा रही थी. इसी दौरान चालक की लापरवाही से मिनी बस पलटी खाते हुए गड्ढे में चली गयी. हादसे में वाहन के भीतर बरातियों में कोहराम मच गया. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर की गयी. वाहन में फंसे जख्मी को बाहर निकाला गया.
हादसे में मालपुर गांव निवासी शिव बालक पासवान (55) ने दम तोड़ दिया. वहीं जख्मी रामप्रवेश पासवान लालपूरा (40), पुतुश कुमार मालपुर (15) , रोहित कुमार (10), रतन पासवान (65), मोनू कुमार (10), विक्रम कुमार (16), पिंटू कुमार (20), राजू कुमार भगवतीपुर करमोर (10), डब राम (15), राजीव कुमार (35), मुकेश पासवान (30), दीपक कुमार (26), सुधीर पासवान (30), रतन पासवान (40) और अजय कुमार (10) जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. इस मामले को लेकर जख्मी के बयान पर वाहन चालक के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement