23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : गिरा तापमान, आज हो सकती है बारिश

पटना : पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी पटना ही नहीं समूचे बिहार से हीट वेब (लू) तकरीबन गायब हो गयी है. रविवार को सामान्य से करीब पांच डिग्री ऊपर चल रहा तापमान (43 डिग्री सेल्सियस) सोमवार को सामान्य से एक डिग्री कम 38 डिग्री रहा. इस तरह उच्चतम तापमान में पांच डिग्री सेंटीग्रेड तापमान […]

पटना : पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी पटना ही नहीं समूचे बिहार से हीट वेब (लू) तकरीबन गायब हो गयी है. रविवार को सामान्य से करीब पांच डिग्री ऊपर चल रहा तापमान (43 डिग्री सेल्सियस) सोमवार को सामान्य से एक डिग्री कम 38 डिग्री रहा. इस तरह उच्चतम तापमान में पांच डिग्री सेंटीग्रेड तापमान में कमी आयी है.
पूरे बिहार में अधिकतम तापमान का केंद्र रहे गया शहर का तापमान भी 38 डिग्री पर आ टिका है. तापमान का यह स्तर सामान्य से दो डिग्री कम रहा. भागलपुर का उच्चतम तापमान भी 38 और पूर्णिया का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. इस तरह समूचे बिहार में तापमान सामान्य से कम ही रहा. ऐसे में बिहार के लोग प्रचंड गर्मी से कुछ राहत महसूस की. पटना की हवा में नमी की मात्रा 50 फीसदी से अधिक रही.
बादल छाने से अधिकतम तापमान में आयी गिरावट
पश्चिमी विक्षोभ के सायक्लोनिक असर के चलते शहर के उच्चतम तापमान में गिरावट आयी है.इससे पिछले 10 दिनों से जबर्दस्त गर्मी और लू झेल रहे शहर को राहत मिली है. हालांकि न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय बदलाव आया. शहर का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा.
पटना में आज हो सकती है बारिश : पटना शहर में आज आंशिक बरसात संभव है. आंधी आने की भी प्रबल आशंका है. 15 और 16 मई को भी आकाश में बादल छाये रह सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें