दानापुर : पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र की राजद प्रत्याशी व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी पुत्री डॉ मीसा भारती इस बार अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को वे महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ वाहनों के काफिले के साथ नगर के आधा दर्जन मोहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट मांगे. डाॅ भारती ने कहा कि चारो ओर महागठबंधन लहर है. पाटलिपुत्र की जनता पर मुझे पूरा विश्वास है. उनका प्रेम व आशीर्वाद हमारे साथ है.
Advertisement
पाटलिपुत्र की जनता पर मुझे पूरा विश्वास : मीसा
दानापुर : पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र की राजद प्रत्याशी व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी पुत्री डॉ मीसा भारती इस बार अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को वे महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ वाहनों के काफिले के साथ नगर के आधा दर्जन मोहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट […]
उनके साथ राजद नेता राज किशोर यादव, केडी यादव, पप्पू यादव, हम पार्टी के नेता रविभूषण उर्फ बेला यादव, कालिका यादव, सुभाष यादव, पूर्व मुखिया सुरेश यादव, ओम प्रकाश यादव आदि थे. वहीं खगौल में शुक्रवार को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन की उम्मीदवार मीसा भारती के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मोती चौक स्थित शिवलाल उत्सव भवन में विधायक डाॅ रामानंद यादव एवं शैलेश यादव ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रंगकर्मी ज्ञानी प्रसाद ने की.
श्री प्रसाद ने एनडीए उम्मीदवार रामकृपाल पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया. मौके पर लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार मीसा भारती को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. कार्यालय उद्घाटन के पश्चात महागठबंधन प्रत्याशी डॉ मीसा भारती अपने समर्थकों के साथ खगौल बाजार सहित आसपास के गांवों में लोगों के बीच जनसंपर्क करने पहुंची. मौके पर प्रदेश राजेश पाल, प्रेम गुप्ता,राजा चौधरी गुप्ताआदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement