Advertisement
पटना सिटी : कार से उड़ाया 4.25 लाख रुपये से भरा बैग
पीड़ित ने दर्ज करायी शिकायत, पुलिस जुटी छानबीन में पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना के बनवारी चौक के पास झांसा देकर कार रखे सवा चार लाख रुपये से भरा बैग एक युवक ने उड़ा लिया है. पीड़ित मनोचिकित्सक डॉ मो तारिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल आरंभ किया है. […]
पीड़ित ने दर्ज करायी शिकायत, पुलिस जुटी छानबीन में
पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना के बनवारी चौक के पास झांसा देकर कार रखे सवा चार लाख रुपये से भरा बैग एक युवक ने उड़ा लिया है. पीड़ित मनोचिकित्सक डॉ मो तारिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल आरंभ किया है. घटना के संबंध में पीड़ित मनोचिकित्सक ने पुलिस को बताया कि गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक से दो लाख 25 हजार व केनरा बैंक से दो लाख रुपये निकाल कर पत्नी के साथ कार से आ रहे थे.
महेंद्रू बनवारी चौक के पास कार को खड़ी कर सब्जी लाने के लिए चालक को भेजा. पत्नी भी कार से उतर कर समीप के दुकान में खरीदारी करने लगी, इसी बीच एक युवक आया और कार के शीशा पर हाथ मार कर इशारे से बताया कि गाड़ी के नीचे रुपये गिरे हैं, लेकिन युवक के इशारे को साजिश समझ कर टाल गये. फिर कुछ देर बाद वहीं युवक फिर रुपये गिरने की बात इशारे में कही. इसके बाद वह गाड़ी से उतर कर नीचे देखा तो रुपये गिरे थे. ऐसे में उनको लगा की पत्नी से रुपये गिर गये होंगे. वह नीचे गिरे रुपये को उठाने में लगे, इसी बीच युवक चालक सीट की तरफ खुली
खिड़की से कार के अंदर रखे बैग को लेकर फरार हो गया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बैग में चार लाख पच्चीस हजार रुपये के साथ चेकबुक, पासबुक के साथ अन्य महत्वपूर्ण कागज भी है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement