23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठा चरण : 77 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 42 करोड़पति

पटना : छठे चरण में वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, महाराजगंज और गोपालगंज में होने वाले लोकसभा चुनाव में 77 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं. इसमें 34 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. चुनाव में कुल 127 में 125 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण में आपराधिक मामले का खुलासा हुआ है. वहीं […]

पटना : छठे चरण में वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, महाराजगंज और गोपालगंज में होने वाले लोकसभा चुनाव में 77 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं. इसमें 34 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. चुनाव में कुल 127 में 125 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण में आपराधिक मामले का खुलासा हुआ है.
वहीं घोषित संपत्ति में 44 उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ व इससे अधिक है. इसमें सर्वाधिक तीन उम्मीदवारों में दो महिला वैशाली से लोजपा की वीणा देवी के पास कुल 33 करोड़, 72 लाख, 84,632 व शिवहर से भाजपा उम्मीदवार रमा देवी के पास कुल 32 करोड़, 83 लाख, 64,940 है. सर्वाधिक संपत्ति के मामले में वाल्मीकिनगर में बहुजन समाज पार्टी के दीपक यादव पहले नंबर पर हैं.
उनके पास कुल 56 करोड़, 94 लाख, 31,975 है. तीन सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार में पूर्वी चंपारण में जनता पार्टी केपारसनाथ राम के पास कुल पांच हजार, वैशाली से एसयूसीआइ के नरेश राम के पास 28 हजार व वाल्मीकिनगर से भारतीय बहुजन कांग्रेस के शिव कुमार चौधरी के पास कुल 40 हजार संपत्ति है. बिहार इलेक्शन वाच व एडीआर ने छठे चरण में चुनाव लड़ रहे 127 में से 125 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है. 15 महिला उम्मीदवार भी हैं.
34 पर गंभीर आपराधिक मामले
चुनाव लड़ रहे 34 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. इसमें बसपा के पांच, राजद के दो, भाजपा के चार, एसएचएस के तीन, निर्दलीय छह, राष्ट्रीय हिंद सेना के दो, जदयू,लोजपा, जयप्रकाश जनता दल, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, अखिल भारतीय अपना दल, जनता पार्टी, बहुजन न्याय दल, भारतीय न्यू संस्कार क्रांतिकारी पार्टी, जनवादी पार्टी, माले व भाकपा के एक-एक उम्मीदवार शामिल हैंं.
राधामोहन के पास 3 करोड़ की संपत्ति
पूर्वी चंपारण से केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार राधामोहन सिंह के पास तीन करोड़, 37 लाख की संपत्ति है. उन पर 11 लाख की देनदारी है.
पश्चिम चंपारण में भाजपा उम्मीदवार डॉ संजय जायसवाल के पास 19 करोड़, 94 लाख व रालोसपा उम्मीदवार बृजेश कुमार कुशवाहा के पास 14 करोड़, 41 लाख, महाराजगंज से बसपा के अनिरूद्ध प्रसाद के पास सात करोड़, गोपालगंज से जदयू के डॉ आलोक कुमार सुमन के पास तीन करोड़, 27 लाख, वाल्मीकीनगर से जदयू के बैद्यनाथ प्रसाद महतो के पास एक करोड़, 79 लाख व कांग्रेस के शाश्वत केदार के पास दो करोड़,14 लाख, सीवान से राजद उम्मीदवार हिना शहाब के पास 13 करोड़ व जदयू की कविता सिंह के पास पांच करोड़, वैशाली से राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह के पास 78 लाख है. पूर्वी चंपारण से चुनाव लड़ रहे भाकपा उम्मीदवार प्रभाकर जायसवाल के पास 29 करोड़ है.
शैक्षणिक योग्यता
चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में 55 की शैक्षणिक
योग्यता पांचवी से 12वीं पास हैं. 55 उम्मीदवार स्नातक व उससे ऊपर हैं. 11 उम्मीदवार साक्षर व चार उम्मीदवार डिप्लोमा पास हैं. चुनाव में 90 उम्मीदवारों की आयु 25 से 50 साल, जबकि 35 उम्मीदवार 51 से 80 साल के बीच के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें