36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अस्पताल प्रशासन ने भी माना, राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल में स्वीपर कर रहा मरीजों की ड्रेसिंग

बिना ड्रेसर व टेक्नीशियन के अभाव में चल रहा राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल पटना : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का दर्जा प्राप्त राजवंशी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) हड्डी अस्पताल में आने वाले मरीजों की ड्रेसिंग स्वीपर कर रहे हैं. यहां हड्डी रोग के मरीज आते ही झाड़ू और साफ-सफाई में जुटे स्वीपरों को बुला लिया […]

बिना ड्रेसर व टेक्नीशियन के अभाव में चल रहा राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल
पटना : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का दर्जा प्राप्त राजवंशी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) हड्डी अस्पताल में आने वाले मरीजों की ड्रेसिंग स्वीपर कर रहे हैं.
यहां हड्डी रोग के मरीज आते ही झाड़ू और साफ-सफाई में जुटे स्वीपरों को बुला लिया जाता है. वे हाथ धोकर दस्ताने पहनते हैं और मरीज के शरीर के चोटिल हिस्सों पर दवा लगा कर पट्टी करना शुरू कर देते हैं, जबकि इसी अस्पताल में आये दिन कई वीआइपी मरीजों का आना-जाना होता है. इसके अलावा यहां महज एक एक्स-रे टेक्नीशियन के भरोसे काम चलाया जा रहा है.
अस्पताल प्रशासन ने बहाली को लिखा पत्र
हाल ही में ड्रेसिंग रूम में एक मरीज की ड्रेसिंग स्वीपर को करते देख परिजन नाराज हो गये और इस मामले की शिकायत करने अस्पताल प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक पहुंच गये. इधर मरीजों के लगातार आक्रोश को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने भी माना है कि यहां ड्रेसर व एक्स-रे टेक्नीशियन नहीं हैं.
इसको देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने जल्द-से-जल्द दोनों पदों पर बहाली के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है. राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीजों की मानें, तो अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर के लिए निर्माण कार्य चल रहा है. इसके अलावा यहां कई सुविधाएं बढ़ायी जा रही हैं, जो सराहनीय कदम है. लेकिन मूलभूत सुविधाओं की कमी पिछले कई वर्षों से यहां चल रही है.
बहाली के लिए अनुमति
ड्रेसर व टेक्नीशियन नहीं होने से परेशानी हो रही है. मरीजों को दिक्कत नहीं हो इसके लिए दूसरे छोटे कर्मियों का सहारा लेना पड़ रहा है. परेशानी दूर करने के लिए दोनों ही कर्मचारियों के पदों पर बहाली के लिए स्वास्थ्य विभाग से मांग की गयी है. विभाग ने भी डॉक्टर से लेकर बाकी कई पदों पर बहाली के लिए अनुमति दे दी है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.
डॉ सुभाष चंद्रा, निदेशक, एलएनजेपी अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें