पटना : राज्य में बाढ़ से सुरक्षा के लिए 15 जून तक सभी तटबंध तैयार हो जायेंगे. इस संबंध में जल संसाधन विभाग ने अपने विभाग के सभी चीफ इंजीनियर को निर्देश दिया है.
इसके तहत 10 जून तक सभी तटबंधों की मरम्मत कर उनका निरीक्षण करना होगा. तटबंधों की मरम्मत के तहत तटबंधों में टूटान और चूहों के छेदों की मरम्मत शामिल हैं.
बाढ़ से सुरक्षा के जिम्मेदार इंजीनियर और पदाधिकारियों की लापरवाही या शिथिलता को सरकार गंभीरता से लेगी.