पटना : पूरे राज्य में फोनी का असर देखा गया. कहीं अधिक तो कहीं आंशिक असर हुआ है. राजधानी पटना सहित अधिकतर जिलों का मौसम अचानक बदल गया. तेज हवा के साथ बिजली चमकने लगी. बेतिया में तेज हवा के साथ बारिश हुई. इस दौरान दो स्थानों पर ठनका गिरने से एक युवती समेत दो […]
पटना : पूरे राज्य में फोनी का असर देखा गया. कहीं अधिक तो कहीं आंशिक असर हुआ है. राजधानी पटना सहित अधिकतर जिलों का मौसम अचानक बदल गया. तेज हवा के साथ बिजली चमकने लगी. बेतिया में तेज हवा के साथ बारिश हुई. इस दौरान दो स्थानों पर ठनका गिरने से एक युवती समेत दो की मौत हो गयी.
वहीं, दो अन्य लोग घायल हो गये. वाल्मीकिनगर की संतपुर सहरिया पंचायत के घोठवा टोला निवासी मनबहाली महतो की पुत्री खिरमा कुमारी (17) अपनी मां कोइरी देवी के साथ खेत में काम कर रही थी. तभी तेज आवाज के साथ ठनका गिरा. इसकी चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उसकी मां घायल होकर बेहोश हो गयी. ग्रामीण घायल महिला को हरनाटांड़ स्थित सुनैना स्मृति सेवा संस्थान में ले गये.
एक अन्य घटना में चौतरवा के बड़ा लगुनाहा गांव के हीरा खटीक की मौत ठनका गिरने से हो गयी. उसके पास बैठा उसका छोटा पुत्र चंदन कुमार अचेत हो गया. सीवान में भी पेड़ गिरने से एक की मौत हो गयी. पूर्वी चंपारण जिले में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई. एक-दो घंटे के बाद इसका असर खत्म हो गया. तेज हवा के कारण आम व लीची को काफी नुकसान पहुंचा है.
सीतामढ़ी में झमाझम बारिश : तूफान फनी का असर सीतामढ़ी में भी दिखा. सुबह 11 बजे आसमान में काले बादल के साथ अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. 12 बजे के आसपास तेज हवा के साथ आधा घंटा तक झमाझम बारिश हुई.
बारिश के बाद मौसम ठंडा हुआ, जिससे राहत मिली. डीएम रामचंद्रुडु ने फनी तूफान को लेकर जिले के सभी बीडीओ व सीओ को सतर्क किया है. जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने फोन नंबर-06226 250316 जारी कर किसी सहायता की सूचना देने को कहा है. समस्तीपुर जिले में शुक्रवार दोपहर को हल्की वर्षा हुई.
- बगहा में ठनका गिरने से युवती समेत दो की मौत, दो घायल
- मधुबनी में हवा के साथ आसमान में छाये रहे बादल
- पूर्वी चंपारण में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश
- कई जगहों पर आम व लीची को भारी नुकसान
- समस्तीपुर में हल्की बारिश से उमस से राहत