23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रवात ”फनी” से निबटने के लिए एनडीआरएफ बिहटा की छह टीमें ओड़िशा में तैनात

पटना : राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 9वी वाहिनी की छह टीमों को चक्रवात ‘फनी’ से निबटने के लिए ओड़िशा में तैनात किया गया है. बिहार के बिहटा स्थित राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 9वी वाहिनी के सदस्य अत्याधुनिक आपदा प्रबंधन तथा संचार उपकरणों से लैस होकर ओड़िशा के लिए रवाना हो चुके हैं. राष्ट्रीय […]

पटना : राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 9वी वाहिनी की छह टीमों को चक्रवात ‘फनी’ से निबटने के लिए ओड़िशा में तैनात किया गया है. बिहार के बिहटा स्थित राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 9वी वाहिनी के सदस्य अत्याधुनिक आपदा प्रबंधन तथा संचार उपकरणों से लैस होकर ओड़िशा के लिए रवाना हो चुके हैं.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 9वी वाहिनी के कमांडेंट विजय सिन्हा के नेतृत्व में बुधवार को छह टीमें ओड़िशा के विभिन्न जिलों के लिए रवाना हुईं. रवाना होने के मौके पर कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ बल नयी दिल्ली स्थित मुख्यालय के आदेशानुसार ओड़िशा में चक्रवात ‘फनी’ से कुशलतापूर्वक निबटने के लिए 9वी वाहिनी की इन छह टीमों को तैनात किया गया है. इन टीमों में कुल 260 बचावकर्मी शामिल हैं. हमारे बचावकर्मी चक्रवात ‘फनी’ के दौरान हर चुनौती का सामना करने को तैयार है तथा आपदा के इस घड़ी में स्थानीय लोगों को हर संभव मदद करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें