30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रभात खबर ने बांटे उपहार, पाठकों के चेहरे खिले

पटना सिटी : न्यू इयर धमाका 2019 में स्क्रैच योजना कूपन से पुरस्कार लेने के लिए प्रभात खबर के पाठकों की भीड़ स्क्रैच स्थल जुटी थी. सोमवार को झाऊगंज राजेंद्र भवन देना बैंक के पास पीतल के महादेव जी के सामने लगे स्टॉल पर स्क्रैच करने के साथ ही दुंदी बाजार निवासी रेशमा परवीन को […]

पटना सिटी : न्यू इयर धमाका 2019 में स्क्रैच योजना कूपन से पुरस्कार लेने के लिए प्रभात खबर के पाठकों की भीड़ स्क्रैच स्थल जुटी थी. सोमवार को झाऊगंज राजेंद्र भवन देना बैंक के पास पीतल के महादेव जी के सामने लगे स्टॉल पर स्क्रैच करने के साथ ही दुंदी बाजार निवासी रेशमा परवीन को जब मोबाइल निकला, तो वह खुशी से उछल पड़ी.
कुछ इसी तरह की स्थिति कुम्हरार के अंशु कुमार की थी, उसके खाते में मिक्सर ग्राइंडर आया था. बेगमपुर निवासी प्रियंका कुमारी को आयरन मिला. चांदी का सिक्का पाये लोगों में भीतरी बेगमपुर की ज्योति तिर्की, मनोज कुमार सिंह, अलका देवी, दिलीप कुमार व रूबी देवी थीं.
स्टॉल पर स्क्रैच करने के लिए जुटे हजारों पाठकों को इनाम के तौर स्टूल, स्टील की कटोरी, कप सेट व बाॅस्केट समेत दर्जनों प्रकार के इनाम दिये गये.स्थिति यह रही कि सुबह दस से शाम चार बजे तक इनाम बंटना था, लेकिन सुबह नौ बजे से ही प्रकाशित कूपनों चिपका कर हाथों में कूपन फाॅर्म लिये स्क्रैच करने वालों की भीड़ काउंटर पर जुटी थी.
पाठकों को पुरस्कार प्रसार विभाग के प्रशांत कुमार, अभिजीत चंद्रा व मनोज कुमार ने दिये. इस दरम्यान बुकिंग कराये पाठकों को द्वितीय पुरस्कार भी सैकड़ों की संख्या में दिये गये. इनाम पाये लोगों ने कहा कि हर दृष्टिकोण से प्रभात खबर पठनीय है. प्रभात खबर की खबरों में िवश्वनीयता के साथ-साथ जानकािरयां भी िमलती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें