Advertisement
पटना में अब तक नहीं हुई किसी की हैट्रिक चुनावी जीत, अब शत्रुघ्न सिन्हा पर नजर
प्रमोद झा पटना : पटना लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने कई बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन हैट्रिक बनाने में भाग्य ने साथ नहीं दिया. इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके सारंगधर सिन्हा, रामावतार शास्त्री, सीपी ठाकुर, रामकृपाल यादव लगातार दो बार जीत हासिल करने में सफल रहे, पर हैट्रिक बनाने से […]
प्रमोद झा
पटना : पटना लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने कई बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन हैट्रिक बनाने में भाग्य ने साथ नहीं दिया. इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके सारंगधर सिन्हा, रामावतार शास्त्री, सीपी ठाकुर, रामकृपाल यादव लगातार दो बार जीत हासिल करने में सफल रहे, पर हैट्रिक बनाने से चूक गये. बाद में पुन: जीत हासिल हुई. लगातार तीसरी बार इनमें से किसी ने अब तक जीत दर्ज नहीं की है.
रामावतार शास्त्री व सीपी ठाकुर को तीन बार, रामकृपाल यादव को सर्वाधिक चार बार पटना का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है. 2008 में परिसीमन के बाद पटना साहिब से भाजपा के टिकट पर शत्रुघ्न सिन्हा 2009 व 2014 में जीत हासिल कर चुके हैं. इस बार हैट्रिक बनाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं.
जीते मगर नहीं बनी हैट्रिक
पटना साहिब से जीते हैं शत्रुघ्न : 2008 में परिसीमन के बाद पटना में दो लोकसभा क्षेत्र पाटलिपुत्र व पटना साहिब हुआ. पटना साहिब से भाजपा के टिकट पर शत्रुघ्न सिन्हा 2009 व 2014 में लगातार दो बार चुनाव जीते हैं. हैट्रिक बनाने के लिए इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement