Advertisement
पटना : कल से चार एक्सट्रा काउंटरों से लें पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट
आइजीआइएमएस में नयी सुविधा पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान के पैथोलॉजी काउंटर की संख्या बढ़ा दी गयी है. सोमवार को चार अधिक काउंटर काम करने लगेंगे. इन अतिरिक्त काउंटर पर मरीज अपनी खून, पेशाब, सीबीसी आदि पैथोलॉजी करा सकेंगे. इसके अलावा चार और काउंटर की संख्या बढ़ा दी गयी है. इन काउंटरों पर वीआइपी जैसे […]
आइजीआइएमएस में नयी सुविधा
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान के पैथोलॉजी काउंटर की संख्या बढ़ा दी गयी है. सोमवार को चार अधिक काउंटर काम करने लगेंगे. इन अतिरिक्त काउंटर पर मरीज अपनी खून, पेशाब, सीबीसी आदि पैथोलॉजी करा सकेंगे.
इसके अलावा चार और काउंटर की संख्या बढ़ा दी गयी है. इन काउंटरों पर वीआइपी जैसे विधायक, सांसद, पूर्व व वर्तमान राज्यपाल आदि लोग पैथोलॉजी जांच करा सकेंगे. वहीं बाकी तीन काउंटर जूनियर डॉक्टर, स्टाफ, दिव्यांग, सीनियर सिटीजन, स्वतंत्रता सेनानी आदि मरीजों के लिए जांच की व्यवस्था की गयी है.
अलग-अलग शिफ्ट जानकारी देते हुए आइजीआइएमएसके मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीषमंडल ने कहा कि ये सभी आठ काउंटर सोमवार से शुरू कर दिये जायेंगे.उन्होंने कहा कि सोमवार से सुबहसात बजे से दोपहर के दो बजे तकफर्स्ट शिफ्ट व तीन से रात 10 बजे तक सेकेंड शिफ्ट में पैथोलॉजी जांच की सुविधा बहाल की गयी है. रात 10 बजे तक जांच होने की वजह से काउंटर की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. संस्थान के पैथोलॉजी सेंटर में एक दिन में चार हजार मरीजों के सेंपल की जांच होती है. रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर दे दी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement