23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जून तक नियुक्त किये जायेंगे 6875 कर्मी

राजस्व विभाग में संविदा पर नौकरी का अवसर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी,अमीन, लिपिक का नियोजन पटना : राज्य में जमीन के सर्वे के लिए संविदा पर लगभग 6875 कर्मियों का नियोजन जून तक पूरा हो जायेगा. नियोजन में सफल कर्मियों को जुलाई -अगस्त में एक माह का प्रशिक्षण मिलेगा. मास्टर ट्रेनर को राजस्व विभाग के सर्वे […]

राजस्व विभाग में संविदा पर नौकरी का अवसर
सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी,अमीन, लिपिक का नियोजन
पटना : राज्य में जमीन के सर्वे के लिए संविदा पर लगभग 6875 कर्मियों का नियोजन जून तक पूरा हो जायेगा. नियोजन में सफल कर्मियों को जुलाई -अगस्त में एक माह का प्रशिक्षण मिलेगा. मास्टर ट्रेनर को राजस्व विभाग के सर्वे प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण दिया जायेगा, जबकि अन्य कर्मियों को संबंधित जिले में प्रशिक्षण दिया जायेगा. सर्वे के लिए विभिन्न पदों पर होनेवाले नियोजन के लिए शर्त निर्धारित की गयी है.
कर्मियों का चयन कुल अंकों के आधार पर होना है. इसके लिए मैट्रिक से लेकर स्नातकोत्तर तक अंक निर्धारित हैं. विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के चयन में दो साल का अतिरिक्त कार्य अनुभव के लिए अलग से अंक तय किये गये हैं.
ये हैं नियोजन की विभागवार संख्या : विशेष सर्वे के लिए 6875 कर्मियों का नियोजन होना है. इनमें विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 275, विशेष सर्वेक्षण अमीन के 4950, अमीन के 550, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के 550, विशेष सर्वेक्षण लिपिक के 550 पदों पर नियोजन होना है.
पहली बार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण
विभाग ने नियोजन से लेकर प्रशिक्षण देने व कार्य को लेकर चार्ट प्लान तैयार किया है. राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभाग में जमीन के सर्वे के लिए विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण अमीन, अमीन, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो व विशेष सर्वेक्षण लिपिक का नियोजन होना है.
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पहली अप्रैल तक जमा हो चुका है. विभाग अब नियोजन के लिए प्रक्रिया पूरी कर रहा है. नियोजन में पहली बार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी सवर्णों को आरक्षण की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें