Advertisement
पटना : अच्छे कॉलेज के चक्कर में नामांकन का मौका खोया
मामला सीइटी-बीएड में कॉलेज आवंटन का पटना : सीइटी-बीएड में चयनित कई ऐसे छात्र हैं जिनका मार्क्स काफी अधिक है, लेकिन उनका नामांकन के लिए होने वाले काउंसेलिंग में चयन नहीं हो सका. 70 अंक लाकर भी कइयों को कॉलेज नहीं मिला, तो ऐसे भी छात्र हैं जिनका 36-37 अंकों पर चयन हो गया है. […]
मामला सीइटी-बीएड में कॉलेज आवंटन का
पटना : सीइटी-बीएड में चयनित कई ऐसे छात्र हैं जिनका मार्क्स काफी अधिक है, लेकिन उनका नामांकन के लिए होने वाले काउंसेलिंग में चयन नहीं हो सका.
70 अंक लाकर भी कइयों को कॉलेज नहीं मिला, तो ऐसे भी छात्र हैं जिनका 36-37 अंकों पर चयन हो गया है. मार्क्स के इतने बड़े अंतर के संबंध में विवि प्रशासन का कहना है कि बीएड के कुछ चुनिंदा कॉलेज जहां कट ऑफ काफी हाइ रहता है, अधिक अंक पाने वाले छात्र वहां नामांकन लेना चाहते हैं. इस चक्कर में वे अन्य कॉलेजों को प्राथमिकता में नहीं रखते और चयन से वंचित हो जाते हैं.
ओवर कॉन्फिडेंस में भी मामला गड़बड़ाया : पिछली बार जो कट ऑफ सूची जारी की गयी थी उसमें कई अच्छे काॅलेजों में 70-75 अंकों में भी नामांकन हुए थे.
जिन छात्रों को अधिक अंक आये थे उन्होंने ओवर कांफिडेंस में चुनिंदा कॉलेजों का चुनाव किया. इसका परिणाम यह हुआ कि उन्हें एक भी काॅलेज नहीं मिला. दूसरा कारण यह भी है कि उन्हें भरोसा था कि दूसरे-तीसरे लिस्ट में उन्हें उनका मनपसंद कॉलेज मिल जायेगा, लेकिन इस चक्कर में उनका मामला गड़बड़ हो गया.
काउंसेलिंग की फीस जमा करने की आज अंतिम तिथि
बीएड में नामांकन के लिए काउंसेलिंग की फीस ऑनलाइन माध्यम से 15 अप्रैल तक जमा की जा सकती है. जो छात्र फीस जमा नहीं करेंगे उनका उक्त सीट पर दावा नहीं रह जायेगा जिस पर उनकी काउंसेलिंग होनी है. वेबसाइट पर दिये गये लिंक के माध्यम से एसबीआइ कलेक्ट के माध्यम से शुल्क जमा होगा. 17 से 30 अप्रैल के बीच काउंसेलिंग की जायेगी. छात्रों को ऑनलाइन कॉलेज एलॉटमेंट की जो पर्ची मिली है, उसके अनुसार दिन और समय देखकर छात्र काउंसेलिंग के लिए ज्ञान भवन पहुंचेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement