Advertisement
पटना :शहर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर दी गयी श्रद्धांजलि
आंबेडकर ने समता आधारित संविधान दिया : राजद पटना : राजद कार्यालय में रविवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ भीमराव आंबेडकर की 128वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राम नारायण मंडल ने कहा कि डाॅ आंबेडकर ने समता, […]
आंबेडकर ने समता आधारित संविधान दिया : राजद
पटना : राजद कार्यालय में रविवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ भीमराव आंबेडकर की 128वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राम नारायण मंडल ने कहा कि डाॅ आंबेडकर ने समता, समानता, स्वतत्रंता एवं बन्धुत्व पर आधारित संविधान दिया. दलितों के बीच शिक्षा का अलख जगाने की जरूरत है. न्यायपालिका एवं प्राइवेट सेक्टर में दलित एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए. डाॅ आंबेडकर के चित्र पर कुमार चंद्रदीप, भाई अरुण कुमार, संजय यादव, पंकज यादव, लल्लू राम चंद्रवंशी, कुमार राहुल सिंह, उपेंद्र चंद्रवंशी, मुन्नी रजक आदि ने भी पुष्प चढ़ाये.
हम ने मनायी बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती
पटना. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री की अध्यक्षता में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 128 वी जयंती मनायी गयी. पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर उनके आदर्शों को याद करते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की बाबा साहेब सभी वर्गों के गरीबों की चिंता करते थे. वह चाहते थे कि कॉमन स्कूलिंग शिक्षण की व्यवस्था हो, जिसमें गरीब हो या अमीर सभी बच्चों की पढ़ाई एक समान हो. वह हमेशा गरीबों के विकास के लिए सोचते थे. उनकी मनसा दलित समाज के विकास के साथ-साथ हर जाति के गरीबों के विकास के लिए था. इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता रामविलास प्रसाद, देवेंद्र मांझी, रंजीत चंद्रवंशी, गीता पासवान, अनिल रजक,रामनिवास पाल मौजूद थे.
मोर्चा ने भी आयोिजत किया कार्यक्रम
पटना. राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के प्रदेश कार्यालय में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान की अध्यक्षता में मनायी गयी. कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने किया. चौहान ने कहा कि अांबेडकर अर्थशास्त्री,राजनीतिज्ञ और महान समाज सुधारक थे. इस अवसर पर मोर्चा के महासचिव अमिताभ कुमार सिंह, पिंटु झा, प्रदेश अध्यक्ष बिनोद कुमार उर्फ बीनू सिंह, मनोज पासवान, रंजय कुमार, आलोक कुमार, अजय कुमार, सुबोध कुमार, मनीष कुमार, तारकेश्वर राम, संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब की जयंती पर किया नमन
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अांबेडकर की जयंती के मौके पर उन्हें नमन किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें सादर नमन. 14 अप्रैल को बाबा साेहब की जयंती के मौके पर सरकारी कार्यक्रम भी किये गये. परंतु आचार संहिता लागू होने के कारण इस मौके पर किसी तरह की राजनीतिक कार्यक्रम नहीं किया गया.
आंबेडकर आजीवन समाज को उठाने में लगे रहे :ललन
पटना. रालोसपा (ललन गुट) के कार्यालय में आंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित संकल्प सभा को विधायक ललन पासवान ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आजीवन राष्ट्र के उत्थान में लगे रहे. वह दलितों के उत्थान के साथ-साथ सभी समुदाय को राष्ट्र के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए कृत संकल्पित रहे. बाबा साहेब के अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिए युवा वर्ग को आगे आने की जरूरत है. जयंती समारोह की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष निलिमा सिन्हा व संचालन प्रदेश प्रधान महासचिव डॉ रजनीश रंजन ने किया. विधायक सुधांशु शेखर ने कहा कि आंबेडकर के कारण ही आज देश नव निर्माण की ओर बढ़ रहा है. संकल्प सभा को शंभु कुशवाहा, अजय कुमार सिंह, मनोज लाल दास मनु, कुमार आनंद सिंह, राजीव प्रशांत, डॉ फैज अली, विष्णु मिश्रा, संतोष कुमार पांडेय सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. इधर, दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले रविवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में सीपीएम के पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी व ईश्वर दयाल प्रसाद, किशोर जी, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.
बाबा साहेब भारत के निर्माण में संघर्षरत रहे : पारस
पटना. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि डॉ भीमराव आंबेडकर दलितों के ही नही संपूर्ण समाज के नेता थे. वे जातिगत एवं अन्य पूर्वाग्रहों से मुक्त भारत के निर्माण के लिए आजीवन संघर्षरत रहे. पारस रविवार को लोजपा प्रदेश कार्यालय में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी सिंह, प्रदेश महासचिव सत्येन्द्र सिंह, प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी राजेन्द्र, विश्वकर्मा, महासचिव सह प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, कन्हाई लाल पासवान, रंजीत कुमार, कृष्णा सिंह कल्लू प्रदेश आदि मौजूद रहे.
संविधान से छेड़छाड़ की हो रही कोशिश : रालोसपा
पटना. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रदेश कार्यालय में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अांबेडकर की 128वीं जयंती मनायी गयी. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव सत्यानंद प्रसाद दांगी ने कहा कि बाबा साहेब के बताए रास्ते पर लोगों को चलने की आवश्यकता है.
कुछ मनुवादी विचारधारा वाले लोग संविधान से छेड़छाड़ करने में लगे हैं. दलित, पिछड़ा/अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक, शोषित, दबे–कुचले लोगों की हकमारी सत्ता में बैठे लोग करना चाहते हैं, लेकिन सामाजिक न्याय की ताकत उन्हें विफल कर देगी. आने वाले दिनों में सामाजिक न्याय की धारा मजबूत होगी.जयंती समारोह की अध्यक्षता दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष फेकुराम व मंच संचालन लक्ष्मी पासवान ने किया. मौके पर विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार, राष्ट्रीय महासचिव फजल इमाम मल्लिक, धर्मेंद्र पटेल, मीडिया प्रभारी अनिल यादव व कुंदन प्रकाश, भोला शर्मा, धर्मवीर कुमार, पप्पू मेहता, अशोक कुशवाहा आदि मौजूद थे.
सिर्फ दलितों के राष्ट्रीय नेता नहीं हैं बाबा साहेब : रणजीत
पटना. राष्ट्रीय एससी-एसटी इंप्लॉय फेडरेशन के तत्वावधान में रविवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की 128वीं जयंती मनायी गयी. इस मौके पर आयकर भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जीएसटी कमिश्नर रणजीत कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि बाबा साहेब सिर्फ दलितों के नेता नहीं हैं, बल्कि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेता हैं.
कोई दलित होने की वजह से सिर्फ दलित का नेता नहीं बन जाता है. बाबा साहेब ने दलित और शोषित वर्ग के हक की लड़ाई खासतौर से लड़ी थी. वह एक बहुत बड़े धर्म सुधारक थे. स्वतंत्रता आंदोलन को नयी दिशा दी थी. बाबा साहेब के बनाये संविधान की वजह से ही आज देश प्रजातंत्र होने पर गर्व कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement