पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि भाजपा के साथ सरकार बनाने के बाद एक बार फिर जदयू के महागठबंधन में लौटने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम का उम्मीदवार लालू प्रसाद घोषित करें, इस आशय का प्रस्ताव लेकर प्रशांत किशोर पांच बार उनके आवास पर आये थे. एक समाचार चैनल से बातचीत में राबड़ी ने कहा कि उनके विरोध के कारण ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू मेरे दोनों बेटों को लड़वाना चाहता है.
Advertisement
नीतीश को पीएम उम्मीदवार बनाने का आया था प्रस्ताव
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि भाजपा के साथ सरकार बनाने के बाद एक बार फिर जदयू के महागठबंधन में लौटने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम का उम्मीदवार लालू प्रसाद घोषित करें, इस आशय का प्रस्ताव लेकर प्रशांत किशोर पांच बार उनके आवास पर आये थे. एक समाचार चैनल से […]
दोनों भाई एकजुट हैं. राबड़ी ने कहा िक उन्हें अपने पति लालू प्रसाद और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की कमी बहुत खल रही है. लालू जेल में हैं, तो तेज प्रताप बगावती बने हुए हैं. राबड़ी देवी ने कहा कि लालू जी के बिना घर सुना-सुना लगता है. बगावती तेवर अपनाये तेज प्रताप से कहा है कि बहुत हुआ, अब घर लौट आओ बेटा. राबड़ी देवी ने कहा कि मैं बेटे को जानती हूं.
वह सीधा-सादा है. मुझे लालू जी की तबीयत की चिंता होती है. लालू जी को विरोधियों ने साजिश रच कर जेल भेजा है. जनता सब देख रही है. चुनाव में जनता जवाब देगी. बिहार की जनता लालू जी के साथ है. मेरे ऊपर घर और पार्टी दोनों की बड़ी जिम्मेदारी है. मेरे परिवार को तोड़ने वाले लोग कभी सफल नहीं हो पायेंगे. मेरे बेटे एक हैं और एक ही रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement