Advertisement
पटना : तीन गिरफ्तार, गांजा, स्मैक और ब्राउन शुगर हुए बरामद
पटना : राजधानी के स्कूल-कॉलेजों के बाहर नशीला पदार्थ बेचने वालाें का गैंग सक्रिय हो गया है. तेजी से खड़ा हो रहा नेटवर्क बड़े स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इसकी सप्लाइ दी जा रही है. छोटी-छाेटी पुड़िया में इसे बेचा जा रहा है. हालत यह है कि कम उम्र के स्कूली लड़के नशे के […]
पटना : राजधानी के स्कूल-कॉलेजों के बाहर नशीला पदार्थ बेचने वालाें का गैंग सक्रिय हो गया है. तेजी से खड़ा हो रहा नेटवर्क बड़े स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इसकी सप्लाइ दी जा रही है. छोटी-छाेटी पुड़िया में इसे बेचा जा रहा है. हालत यह है कि कम उम्र के स्कूली लड़के नशे के शिकार हो रहे हैं.
इसको लेकर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. अब पुलिस टीम नशे की पुड़िया सप्लाइ करने वाले गैंग को दबोचने में जुटी हुई है. दो दिनों के अंदर कदमकुआं, कंकड़बाग और बहादुरपुर से तीन युवकों को पकड़ा गया है. इनके पास से गांजा, स्मैक और ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद की गयी है. पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है.
कंकड़बाग पुलिस ने अशोकनगर से रोहित कुमार उर्फ दिव्यांशु को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 5 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. कदमकुआं थाना क्षेत्र के प्राचीन देवी स्थान के पास से पुलिस ने लक्ष्मण साहनी को गिरफ्तार किया है.
उसके कब्जे से 18 पुड़िया गांजा बरामद किया गया है. गांजा का वजन 72 ग्राम बताया जा रहा है. पुलिस पूछताछ कर रही है. बहादुरपुर पुलिस ने वाचस्पतिनगर से विक्की कुमार को गिरफ्तार किया है. विक्की के पास से 7 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement