Advertisement
पटना :9.11 लाख लिया एडवांस, नहीं की रजिस्ट्री, केस दर्ज
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने में नौ लाख 11 हजार रुपये हड़पने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है. केस दर्ज कराने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि एक कठ्ठा जमीन खरीदने के लिए 19 लाख की डील हुई थी. इसके बाद 9 लाख 11 हजार रुपये एडवांस देकर एग्रीमेट कराया गया था. […]
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने में नौ लाख 11 हजार रुपये हड़पने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है. केस दर्ज कराने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि एक कठ्ठा जमीन खरीदने के लिए 19 लाख की डील हुई थी. इसके बाद 9 लाख 11 हजार रुपये एडवांस देकर एग्रीमेट कराया गया था. एग्रीमेंट की तिथि खत्म हो गयी, लेकिन न तो जमीन रजिस्ट्री की गयी और न ही पैसा ही लौटाया गया. महिला ने केस दर्ज कराने से पहले लीगल नोटिस भी भेजवाया है लेकिन उसका पैसा वापस नहीं किया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दरअसल सुरेश कुमार ने अपनी पत्नी कुसुम देवी के नाम से दुजरा में एक कठ्ठा जमीन खरदीने के लिए दुजरा के रहने वाले शिवनाथ राय की पत्नी पानो देवी से एग्रीमेंट कराया था. सबकुछ तय हो जाने के बाद एडवांस के रूप में आधा से अधिक पैसा भी दे दिया गया था लेकिन जब जमीन रजिस्ट्री नहीं की गयी तब केस कराया गया है. कुसुम देवी का कहना है कि पहले वह दीघा में रहती थी.
अब बुद्धा कॉलोनी के शाही गली में रहती है. जमीन की रजिस्ट्री के लिए पानो देवी और उसके परिवार से कई बार मुलाकात किया गया लेकिन जमीन रजिस्ट्री के लिए तैयार नहीं हुए. इस केस में अभियुक्त पानो देवी के अलावा एग्रीमेंट के गवाह पानो देवी की बेटी अनिता और दामाद हरदेव राय को भी आरोपित बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement